अहमदाबाद/ जितेंद्रकुमार संत: इस वर्ष में शुक्रवार ओर पूनम का संयोग होने पर थलतेज में स्थित श्री पंचदेव मंदिर धार्मिक ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री वैभव लक्ष्मी मंदिर में देव दिपावली के अवसर पर छप्पन भोग का भव्य अन्नकूट प्रसाद चढ़ाने में आया । माताजी के भाविक भक्तो द्वारा विविध 56 प्रकार के मिष्ठान ओर 56 प्रकार के फरसाण चढ़ाने में आये । इस मंदिर में 22 वर्ष से देव दिपावली के दिन श्री वैभव लक्ष्मी माताजी को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाता है। इस अवसर पर श्री वैभव लक्ष्मी जी भक्तों की दर्शन के लिए भीड़ दिखी।
श्री वैभव लक्ष्मी मंदिर में छप्पन भोग का प्रसाद
Published : November 19, 2021 12:57 PM IST
Updated : November 19, 2021 12:58 PM IST