Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

सराड़ा ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण कमिटी की बैठक में यूनिसेफ राष्ट्रीय प्रमुख ने दिलवाई शपथ।

सराड़ा ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण कमिटी की बैठक में यूनिसेफ राष्ट्रीय प्रमुख ने दिलवाई शपथ।

रिपोर्ट : सुरेश कुमार कटारा(सरसिया)
ग्राम पंचायत तक बाल अधिकारो के संरक्षण में सरपंच की अहम भूमिका- यूनिसेफ़ राष्ट्रीय प्रमुख
(सराड़ा पंचायत समिति की यूनिसेफ़ राष्ट्रीय प्रमुख की विज़िट, सराड़ा के प्रयासों की हुई सराहना)

उदयपुर जिला के सराडा तहसील में भारत सरकार द्वारा संचालित समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत गठित होने वाली पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समितियों को सशक्त करने की नितांत आवश्यकता है l सराड़ा पंचायत में उक्त समितियाँ गठित होने के साथ सक्रियता के साथ कार्य भी कर रही है यह एक अच्छी अनुभूति रही l ग्राम पंचायत स्तर तक बाल अधिकारो के संरक्षण में सरपंच की अहम भूमिका होती है l मै यहाँ के सभी जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं स्वयं सेवी संस्थान को शुभकामनाएँ देती हूँ की यह पंचायत बाल मित्र बनकर पूरे राष्ट्र में उदाहरण प्रस्तुत करें l उक्त विचार यूनिसेफ़ भारत की राष्ट्रीय प्रमुख (बाल संरक्षण) सोलीडेड हेरर ने आज सराड़ा पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए l
श्रीमती हेरर ने जानना चाहा कि क्षेत्र में लैंगिक भेदभाव की क्या स्थिति है, समिति सदस्यों ने अवगत करवाया कि क्षेत्र में लैंगिक भैदभाव किसी भी प्रकार से नही होता है और बाल मजदूरी से बचाए गए बालकों में सराड़ा क्षेत्र से बहुत ही कम आंकड़े निकल कर आते है। चर्चा में यह भी निकल कर आया की बच्चों के साथ होने वाले लैंगिक अपराधों की रिपोर्ट बहुत कम होती है जिसका मुख्य कारण जागरूकता की कमी रहती है।इसी चर्चा के अंतर्गत सराड़ा पंचायत के सदस्य एवं जन प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में बच्चों के लिए किए जा रहे प्रयासों को साझा करते हुए वर्तमान में आ रही समस्याओं से मंच को अवगत करवाया।
बेठक की अध्यक्षता सराड़ा पंचायत समिति की प्रधान एवं ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की अध्यक्षा बसंती देवी मीणा ने करते हुए यूनिसेफ़ राष्ट्रीय प्रमुख के पहली बार आगमन पर उनका पगड़ी पहनाकर स्वागत किया l साथ ही सराड़ा पंचायत में बच्चों के लिए की जा रहे कार्य एवं आ रही चुनोतियो से उन्हें अवगत करवाया l
विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के ट्राइबल काउंसिल के सदस्य लक्ष्मी नारायण पंड्या एवं यूनिसेफ़ राजस्थान के अधिकारी संजय निराला रहे।
बेठक की शुरुआत में गायत्री सेवा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन पंड्या ने सराड़ा पंचायत एवं गायत्री सेवा संस्थान के बच्चो से संबंधित किए गए कार्यों की जानकारी दी l
दल द्वारा बच्चो से संबंधित किए गए कार्य एवं समस्याओं पर विस्तृत में चर्चा की। बेठक में समिति के सदस्यों, विभिन्न पंचायत से पधारे जनप्रतिनिधियो ने भी अपने विचार रखे l
अंत में सराड़ा पंचायत समिति विकास अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शिक्षक ‘भेरूलाल कलाल’ का नाम दर्ज

Padmavat Media

RBSE 12th Results 2021: आज जारी होगा राजस्थान 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Padmavat Media

किरण बाला ’किरन’ युगधारा की अध्यक्ष बनी

Padmavat Media
error: Content is protected !!