नई दिल्ली: अगर आपके पास 20 रुपये का नोट है तो आप घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते हैं. इसके लिए आपको उस नोट को वापस करना होगा. उसके बदले में आपको हजारों रुपये मिल जाएंगे.
RBI ने छापे थे 20 रुपये वाले नोट
सहयोगी वेबसाइट DNA की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 12 अलग-अलग मूल्यवर्ग में इंडियन करंसी के नोट जारी किए थे. इनमें 20 रुपये कीमत वाले नोट भी शामिल थे. नियमों के मुताबिक प्रत्येक नोट छपाई की तारीख और उसकी वैधता का वर्ष लिखा होना चाहिए. संयोग से काफी सारे नोटों पर तारीख और वर्ष लिखने रह गए.
मिस्टेक पता चलने पर नोट वापस लिए
इसका पता चलने पर वर्ष 2005 में वे नोट (Rs 20 Note) वापस ले लिए गए और उनके बदले में उसी डिजाइन के 20 रुपये के नए नोट जारी कर दिए गए. इन नोटों पर छपाई और वैधता की तारीख-वर्ष दोनों लिखे थे. इसके बावजूद बिना तारीख-वर्ष वाले 20 रुपये के ऐसे काफी नोट अब भी लोगों के पास हैं. अब आप इन नोटों को वापस कर घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते हैं.
नोट एक्सचेंज करके कमा सकते हैं हजारों रुपये
इसके लिए आपको Leftovercurreny.com पर जाकर वेबसाइट को ओपन करना होगा. इसके बाद ‘Add to Wallet’ बटन पर जाकर क्लिक करना होगा. वहां पर आपको बताना होगा कि आप 20 रुपये के बिना तारीख-वर्ष वाले कितने नोटों (Rs 20 Note) को एक्सचेंज करना चाहते हैं. आप जितने भी नोट एक्सचेंज करेंगे, उतनी ही धनराशि आपके वॉलेट में जुड़ती चली जाएगी. इस ट्रांजेक्शन के 5 दिनों के अंदर आपको अपनी धनराशि मिल जाएगी.