Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़लाइफ & साइंस

अपने पिता को देने के लिए 9 गिफ्ट आईडियाज़

Reported By : Padmavat Media
Published : June 19, 2022 12:21 PM IST

अपने पिता को देने के लिए 9 गिफ्ट आईडियाज़fathers day 2022फादर्स डे: साल 2022 में 19 जून को फादर्स डे आ रहा है। फादर्स डे हर पिता के लिए बेहद ही खास दिन होता है। बच्चों और पिता का रिश्ता भी बढ़ा ही खास होता है। पिता भले ही अपने बच्चों से माँ की तरह प्यार नहीं जता पाते मगर बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए पिता जीवन भर मेहनत करते हैं।

इस दिन में ख़ास क्या?

वो प्यार जताने के समय पर गंभीरता और कठोरता दिखाते हैं। इसी कारण से बच्चे भी अपने पिता से उसी तरह का प्यार नहीं जता पाते, जैसा माँ के साथ करते हैं, लेकिन फादर्स डे पर आप अपने पिता को यह प्यार महसूस करा सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि वो आपके जीवन में कितनी अहमियत रखते हैं। आप अपने पिता को फादर्स डे पर खास महसूस कराने के लिए उन्हें कुछ स्पेशल गिफ्टस दे सकते हैं। गिफ्ट कुछ ऐसा होना चाहिए जो पिता के दिल को छू जाए।

खास गिफ्ट्स आइडिया

आइए जानें फादर्स डे के मौके पर पिता के लिए कुछ खास गिफ्ट्स आइडिया! अगर आप इस‘फादर्स डे’ पर अपने पापा को कुछ स्पेशल गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो ये गिफ्ट आइडियाज आपकी मदद करेंगे।

1.घड़ी

पुरुषों को घड़ी पहनना पसंद होता है। अगर पिता को घड़ियों का शौक है और उनकी घड़ी पुरानी हो गई है, तो उन्हें इस फादर्स डे पर अच्छी सी घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। अपने बजट और उनकी पसंद के हिसाब से घड़ी तोहफे में दें। स्मार्ट वाॅच का ट्रेंड है तो आप उन्हें स्मार्ट वाॅच भी गिफ्ट कर सकते हैं

2.लाफिंग बुद्धा

वास्तु शास्त्र के अनुसार लाफिंग बुद्धा को अगर आप घर में रखते हैं तो बेहद शुभ होता है और घर में लड़ाई झगड़े कम होते हैं, ऐसे में लाफिंग बुद्धा भी उपहार में पिता को दिया जा सकता है।

3.कॉफी मग

दिन की शुरुआत चाय या कॉफ़ी से ही होती है और और अगर आप फादर्स डे पर अपने पापा को सुबह-सुबह एक पर्स्नलाइज़्ड कॉफ़ी मग में गरमा-गर्म कॉफ़ी या चाय देंगे तो उनका दिल खुश हो जाएगा, तो देर किस बात की है जाईए फटाफट पापा के लिए एक मग डिज़ाइन करवाइए।

4.डायरी

प्रतीतात्मक तस्वीर।

अगर आपके पापा ऑफिस जाते हैं, तो उन्हें डायरी और पैन की बहुत ज़रूरत होती होगी। आप फादर्स डे पर अपने डैडी को डायरी और पैन गिफ्ट कर सकते हैं। डायरी और पैन पर अपने पापा का नाम भी लिखवा सकते हैं।

5.वॉलेट

फादर्स डे पर लेदर का वॉलेट फ़ादर्स डे के लिए एक बेस्ट गिफ्ट साबित हो सकता है, वॉलेट आकर्षक गिफ्ट होने के साथ ही काफी किफ़ायती और टिकाऊ भी होता है।

6.परफ़्यूम

फादर्स डे पर आप अपने पापा के लिए गिफ्ट के तौर पर एक अच्छा परफ़्यूम दे सकते हैं, मार्केट में कई तरह के परफ़्यूम और डियोड्रेंट उपलब्ध हैं, परफ़्यूम की सुगंध से आपके पापा दिन भर फ्रेश फील करेंगे।

7.बेल्ट

फादर्स डे पर पापा को बेल्ट भी गिफ़्ट कर सकते हैं, बेल्ट आज एक स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है।मार्केट में कई तरह की स्टाइलिश बेल्ट मिल जाएंगी। आप अपने पापा की पसंद को ध्यान में रखते हुए स्टाइलिश, फॉर्मल या इनफॉर्मल बेल्ट चुन सकते हैं।

7.फोटो फ्रेम

बचपन से लेकर अब तक आप अपने पिता के साथ कई तस्वीरें क्लिक की होंगी। पूरे परिवार के साथ कई फोटोज़ अक्सर घर पर लगी रहती हैं, लेकिन एक ऐसा फ्रेम जो सिर्फ आपके और पापा के मज़बूत रिश्ते को ज़ाहिर करे, मिसिंग होगा? ऐसे में चाइल्डहुड से लेकर अब तक की खूबसूरत तस्वीरों का एक कलेक्शन निकालकर उसे दिल छू लेने वाले मैसेज के साथ बढ़िया फोटो फ्रेम में बनवाकर गिफ्ट कर सकते हैं। इससे आपकी पिता की आंखें ना सिर्फ खुशी से नम हो जाएंगी बल्कि झट से वह आपको गले लगा लेंगे।

ये थे पापा के लिए गिफ्ट ऑप्शन, जो पापा को स्पेशल महसूस करा सकते हैं। यूं तो पापा कभी अपने लिए कुछ नहीं मांगते। अगर उन्हें बच्चे गिफ्ट देते भी हैं, तो वो कहते हैं ‘इसकी क्या ज़रूरत थी’, लेकिन यकीन मानिए गिफ्ट देखकर उन्हें अच्छा महसूस होता है। 

Related posts

एक्टर हर्ष बेनीवाल और ऋत्विक सहोरे का जिंदगी बदल देने वाले एडवेंचर से लेकर एडल्टहुड में मिलने वाले सबक तक

Padmavat Media

पुण्यानुबन्धी पुण्य मोक्ष की यात्रा में सहायक – डॉ. मुनि पदमचन्द्र

Padmavat Media

आचार्यश्री से आगामी चातुर्मास के लिए की गई विनती

Padmavat Media
error: Content is protected !!