Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अवैध 1 करोड़ का ,24 क्विंटल 39 किलो 300 ग्राम अफीम डोडा चूरा व ट्रक को किया जब्त, एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अवैध 1 करोड़ का ,24 क्विंटल 39 किलो 300 ग्राम अफीम डोडा चूरा व ट्रक को किया जब्त, एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना सदर चितौड़गढ़ की कारवाई

चितौड़गढ़/पदमावत मीडिया स्टेट हेड सतवीर सिंह पहाड़ा, श्री मान महा निरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर की तरफ से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती प्रीति जैन चित्तौड़गढ़ श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौड़गढ़ व श्रीमान वर्ताअधिकारी महोदय चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में श्री हरेंद्र सिंह सोडा थानाधिकारी थाना सदर चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए श्री सुरेंद्र सिंह उपनिरीक्षक प्रभारी थाना सदर चित्तौड़गढ़ ने मय जाब्ता दिनांक 29/01/ 22 को मय जाब्ता के हाईवे रोड धनेत पुलिया पर नाकाबंदी के दौरान नाकाबंदी के दौरान कोटा उदयपुर हाईवे की तरफ से ट्रक नंबर आरजे 21 GA 4833 आई जिसे रुकवा कर ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में लहसुन के कट्टे भरे थे और साथ ही करीब एक करोड़ मूल्य का 24 क्विंटल 39 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा था जिसको मौके पर जप्त किया जाकर मौके पर ट्रक चालक गोपीराम उर्फ गोपी पिता रामकरण राम धुंधवाल जाति जाट उम्र 22 साल निवासी धुंधवालों की ढाणी अलाय थाना श्री बालाजी जिला नागौर को मौके से गिरफ्तार किया प्रारंभिक प्रथम पूछताछ में उक्त अफीम डोडा चुरा अपने साथी कालूराम पिता खुमाराम चारण जाति जाट निवासी सारणो की ढाणी, बारानी जिला नागौर के द्वारा प्रतापगढ़ के पास से भरना और नागौर ले जाना बताया ,पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अवैध अफीम डोडा के बारे में आगे का अनुसंधान जारी है प्रकरण का अनुसंधान श्री तुलसीराम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ द्वारा किया जा रहा है उक्त कार्रवाई में श्री सुरेंद्र सिंह शक्तावत, महावीर सिंह हेड कांस्टेबल, भूपेंद्र सिंह हैंड कांस्टेबल, भजनलाल कांस्टेबल, सुरेंद्र पाल कांस्टेबल, हेमराज सिंह कांस्टेबल, दीपक कुमार कांस्टेबल, दिलीप सिंह कांस्टेबल चालक की अहम भूमिका रही, उक्त कारवाई में भजनलाल कांस्टेबल की भूमिका अहम रही।

Related posts

उदयपुर जिले में मेवल में पहली बार ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष बाल ग्राम सभा आयोजन किया।

Padmavat Media

भगवान पारसनाथ मोक्ष कल्याणक दिवस पर लिफ्ट एवं पाठशाला कक्ष का लोकार्पण होगा

Padmavat Media

उषा जैन बनी श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा के अंतर्गत ग्लोबल वुमन फोरम की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा मनोनित

Padmavat Media
error: Content is protected !!