अवैध 3 किलो 500 ग्राम गांजा परिवहन करते एक अभियुक्त को पहाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार
उदयपुर/पदमावत मीडिया,स्टेट हेड सतवीर सिंह पहाड़ा, श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज कुमार द्वारा जिले में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत श्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश सांखला एवम् ऋषभ देव वर्ताधिकारी विक्रम सिंह के निर्देशन में पहाड़ा थाना अधिकारी श्री नागेंद्र सिंह मय टीम नाकाबंदी के दरमियान सात सागड़ा बेड़ा गतराली सड़क पर एक व्यक्ति को 3 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा सहीत एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया , पुलिस टीम मन थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह, एएसआई नारायण लाल, कांस्टेबल मयंक कुमार, श्रवण कुमार, ने नाकाबंदी के दौरान बेड़ा सात सागड़ा में एक व्यक्ति कट्टे में संदिग्ध वस्तु लिए पैदल पैदल आता नजर आया संदिग्ध व्यक्ति होने से उसकी तलाशी ली गई स्वयं का नामरणजीत बारोट पिता शंकर लाल बारोट उम्र 30 साल निवासी कनबई थाना पहाड़ा बताया ओर कट्टे में 3 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा पाया गया, अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर अवैध गांजा बरामद कर एन डी पी एस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, इस कारवाई में ए एस आई शंभू सिंह, नारायण लाल, हेड कांस्टेबल गिरधारी लाल, कांस्टेबल सरवन कुमार, मयंक कुमार का विशेष योगदान रहा,