Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़तमिलनाडुधर्म-संसार

आचार्य श्री ने प्रदान किया श्री सुमतिनाथ मंदिर की प्रतिष्ठा का मुहूर्त

Reported By : Padmavat Media
Published : July 10, 2022 10:37 AM IST

आचार्य श्री ने प्रदान किया श्री सुमतिनाथ मंदिर की प्रतिष्ठा का मुहूर्त

मदुरै/तमिलनाडु (दिनेश सालेचा) । श्री सुमतिनाथ जैन संघ के तत्ववाधान में मदुरै मीनाक्षी मंदिर के समीप श्री सुमतिनाथ जैन मंदिर का नव-निर्माण हो रहा है श्री संघ प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि निर्माणधिन मन्दिर की अंजनशलाका हेतु चेन्नई स्थित वेपेरी मूर्तिपूजक जैन संघ में चातुर्मास पर पधारें आचार्यश्री वर्धमानसागर सुरीश्वर जी म.सा. मुनिश्री कल्याणपद्मासागरजी म.सा. आदि ठाणा के दर्शनार्थ व अंजनशलाका प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त लेने मदुरै से श्री संघ के ट्रस्टी व सदस्यगण चेन्नई पहुँचे । जहाँ पर आयोजित धर्म सभा मे मदुरै श्री सुमतिनाथ जैन संघ की और से उत्तमचन्द मेहता ने मदुरै में निर्माणधिन श्री सुमतिनाथ जिन मंदिर के बारे में आचार्यश्री को अवगत कराया । ततपश्चात धर्मसभा में आचार्यश्री ने मदुरै श्री सुमतिनाथ जैन संघ के सदस्यों की भावनाओं को साकार करने को ध्यान में रखते हुए श्री संघ के मूलनायक सुमतिनाथ प्रभु व आदि परमात्मा , गुरु मूर्ति, देव देवियो, की अंजनशलाका प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त विक्रम संवत 2079 बुद्धि संवत 99 वीर संवत 2548 माघ शुक्ला १४ ता. 04 .02. 2023 शनिवार का शुभ दिन प्रदान किया । आचार्यश्री द्वारा अंजनशलाका प्रतिष्ठा मुहूर्त की घोषणा होते ही सदस्यों ने जय जय श्री सुमतिनाथ जय गुरुदेव आदि जयकारों जयधोष के साथ नृत्य आदि कर एक- दूसरे को बधाई दी और खुशीया व्यक्त की । धर्ममय माहौल में श्री संघ द्वारा आचार्यश्री को कांबली अर्पण की गई व गुरु वन्दन कर आशीर्वाद लिया एवं आचार्यश्री व मुनिभगवन्तो का सामूहिक आभार व्यक्त किया । इस दौरान जवेरीलाल तलावत, जीतमल जैन, शंकरलाल जैन, रतनचंद जैन, रमेशकुमार संखलेचा, नरपतराज बागरेचा, कांतिलाल पतियात, सायरमल भंड़ारी खीमराज पटवारी, बाबूलाल बन्दा मुथा, जयंतीलाल, अशोककुमार, विमलचंद , सहित श्री संघ के गणमान्य सदस्यगण मौजूद रहे

Related posts

पवन जैन पदमावत का सूरत में हुआ स्वागत

Padmavat Media

हरदोई पहुँची आई०टी०बी०पी० जवानों की साइकिल यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत!

Padmavat Media

कांग्रेस को मजबूत करने के लिए चिन्तन करने की आवश्यकता है – डाॅक्टर परमार

Padmavat Media
error: Content is protected !!