Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

आज से शिडयुल उदयपुर से अहमदाबाद ट्रेन का समय सारणी

Reported By : Padmavat Media
Published : November 1, 2022 10:35 AM IST

आज से शिडयुल उदयपुर से अहमदाबाद ट्रेन का समय सारणी
1. उदयपुर से गाड़ी संख्या: 19703 उदयपुर असारवा रोज शाम 5:00 बजे रवाना होगी जो रात 11:00 बजे असारवा स्टेशन पहुंचेगी
2. अहमदाबाद से उदयपुर गाड़ी संख्या :19704 असर्वा उदयपुर रोज सुबह 6:30 बजे रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी
3. जयपुर अहमदाबाद गाड़ी संख्या :12981 जयपुर -असारवा रोज शाम 7:35 बजे चलकर 3:05 बजे उदयपुर आएगी अगले दिन सुबह 8:45 बजे असारवा स्टेशन पहुंचेगी
4. अहमदाबाद -जयपुर गाड़ी संख्या: 12982 असारवा रोज शाम 6:45 बजे चलकर रात 11:40 बजे उदयपुर आएगी सुबह 7:30 बजे जयपुर पहुंचेगी स्टैंड से पूरे राजस्थान मेवाड़ उदयपुर वागड़ सभी को अहमदाबाद मुंबई जाने के लिए आम रास्ता है इससे बहुत फायदा होगा आम लोगों को कम किराए में मुंबई से उदयपुर पहुंच पाएंगे हमारे राजस्थान के आम नागरिक का फायदा रहेगा

Related posts

महाराणा प्रताप वार्षिक जिओ पोलिटिक्स डायलोग 2024 संपन्न

सराड़ा मुख्यालय पर निशुल्क पशु चिकित्सा,दवाई वितरण एवं परामर्श शिविर का किया आयोजन

Padmavat Media

गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर उखलियात सुरंग के पास तेज रफ्तार ट्रेलर 50 फीट गहरी खाई में गिर गया।

error: Content is protected !!