Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमगुजरातटॉप न्यूज़देशराजनीतिराजस्थानराज्य

आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन पदाधिकारियों ने जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Reported By : Padmavat Media
Published : November 10, 2021 12:50 PM IST
Updated : November 10, 2021 12:50 PM IST

अहमदाबाद/ जितेंद्रकुमार संत : आमेर उपखण्ड अधिकारी प्रियव्रत सिंह चारण से कोरोना एडवाइजरी को लेकर किया था पत्रकार ने सवाल

उपखण्ड अधिकारी चारण पत्रकार को थमाया 107/116 का नोटिस, एसोसिएशन पदाधिकारियों ने निष्पक्ष जांच की मांग की

उपखंड अधिकारी ने पत्रकार की छवि धूमिल करने व पत्रकार की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नियत से यह सब षड्यंत्र रचा

जयपुर / मीडिया राष्ट्र का चौथा स्तंभ है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी जब अपने पद का सही जगह इस्तेमाल नहीं करते हुए उचित सवाल पूछे जाने पर भी मीडिया पर उल्टे आरोप लगाना । ऐसा ही एक सीनियर पत्रकार की छवि को धूमिल करने और पत्रकार की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए आमेर उपखंड अधिकारी प्रियव्रत सिंह चारण ने पत्रकार पर झूठे आरोप लगाए हैं।

यह है मामला

आमेर उपखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत मानपुरा माचेड़ी में गत सोमवार 1 नवंबर को “प्रशासन गांव के संग अभियान” के तहत शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर के दौरान आमेर उपखंड अधिकारी प्रियव्रत सिंह चारण सहित कई विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि बिना कोरोना एडवाइजरी का पालन किये शिविर में मौजूद थे। इसी को लेकर पत्रकार ने उपखंड अधिकारी प्रियव्रत सिंह चारण से कोरोना एडवाइजरी का पालन न करने को लेकर सवाल पूछ लिया। जिस पर उपखण्ड अधिकारी संतुष्टि पूर्ण जवाब देने के बजाय पत्रकार पर भड़क उठे। और ग्रामीणों को भ्रमित कर मानपुरा माचेड़ी में बंदर पकड़वाने के नाम पर राज कार्य में बाधा डालने का झूठा मामला बनाते हुए एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर करवा लिया, जबकि ज्ञापन पर तो कुछ और ही लिखा हुआ था। उपखंड अधिकारी ने पत्रकार की छवि धूमिल करने व पत्रकार की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नियत से यह सब षड्यंत्र रचा। चंदवाजी थाना प्रभारी को एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए तथा पत्रकार को 107/116 का नोटिस थमा दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त मामला सरासर झूठा है, उपखंड अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों द्वारा किए गए हस्ताक्षर झूठे हैं।

आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा को सौंपा ज्ञापन

उक्त मामले को लेकर आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव मुकेश शर्मा के नेतृत्व में जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा को ज्ञापन सौंपा और उक्त मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर निष्पक्ष जांच की मांग की। इस दौरान आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शोभा राजावत, प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र गोठवाल, दूदू विधानसभा अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा, जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की।

Related posts

पाणुन्द में पीएचसी कि मांग को लेकर पत्रिका ने लगाई खबर, एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी ने भेजी मुख्यमंत्री को

डूंगरपुर से वरिष्ठ नागरिकों का दल रामेश्वरम के लिए रवाना ।

मानवाधिकार मुद्दों पर आई.एच.आर.एस.ओ प्रतिनिधियों की जिला कलेक्टर से अहम चर्चा, जल्द समाधान की उम्मीद

Padmavat Media
error: Content is protected !!