आदिवासी समाज के भील वीरांगना काली बाई कलासुआ क़ी मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम एवं विधानसभा चोरासी के प्रतिभाशाली व वरिष्ठजन सम्मान समारोह संपन हुआ !
इस अवसर पर मुख्य अतिथी रामप्रसाद डिंडोर विधायक सागवाड़ा
अध्यक्षता – राजकुमार रोत विधायक चोरासी
विशिष्ट अथिति -कान्ति भाई रोत,उमेश ड़ामोर, जीवा/सोमा कलासुआ,
अतिविशिष्ट –
अनिता रोत प्रधान महोदया पंचायत समिति झोथरी
तारा देवी चरपोटा उपप्रधान झोथरी
हरीश हंडात ,टीना अहारी
प्रेरक.. भंवरलाल परमार, जिवराज़ डामोर
विनीत – सुनील डेंडोर सरपंच ग्राम पंचायत विकासनगर
इस कार्यक्रम में डूंगरपुर, बासवाड़ा, प्रतापगढ़ व उदयपुर के आदिवासी समाज क़े लोग एकत्रित हुये|
कार्यक्रम क़ी शुरुआत सेंगा भाई की पत्नी नवल बाई,कलासुआ परिवार,रामप्रसाद डिंडोर व राजकुमार रोत विधायक, समाज सेवी भंवरलाल परमार के द्वारा काली बाई कलासुआ की मूर्ति अनावरण का कार्य किया , इसी क्रम में स्थानीय कार्यकर्ताओ ने स्वागत उद्बोधन दिया,
चोरासी विधान सभा के नवचयनित 1 Ras , 11आयुर्वेद डॉक्टर , 5 आयुर्वेद कम्पाउण्डर , 54 थर्ड ग्रेड अध्यापक ,11 Krashi पर्यवेक्षक , 12 पटवारी इस प्रकार चोरासी विधान सभा के कुल 104 नवचयनित कर्मचारियों को माला , मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |
इसी क्रम में विधान सभा चोरासी क़े प्रत्येक विद्यालय से एसटी वर्ग क़े 12th में 94 छात्र एवम् 10th क़े 93 छात्रों को माला और रुमाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
आदिवासी समाज के खेल कूद में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले 10 खिलाड़ियों को सम्मानित किया |
इस प्रकार कुल 315 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं राजकीय सेवा में नव चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया|
इसक्रम में चोरासी विधान सभा के सेवानिवृत्त होने वाले 40 लोगों को माला , रूमाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया |
इस कार्यक्रम में सभी वक्ताओ ने सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं ऐतिहासिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। संचालन प्रकाश चन्द्र रोत एवं प्रिया कटारा ने किया।