बिलग्राम । नगर के मोहल्ला बजरिया स्थित नीलमणि मिश्रा के मकान में उस वक्त चोरों ने धावा बोला जब वह किसी जरूरी काम से दिल्ली गए हुए थे
गृहस्वामी नीलमणि मिश्रा के मकान से लाखों की नगदी समेत कीमती आभूषणों चोर उड़ा ले गए । उन्होने बताया कि जब नीलमणि मिश्रा दिल्ली से वापस आए घर का सामान बिखरा देख कर होश उड़ गए आनन-फानन में उन्होंने जेवरात के डब्बे तथा नगदी रखने की जगह को चेक किया तो सब कुछ गायब था जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस भी हरकत में आई और जांच शुरू कर दी नीलमणि मिश्रा ने बताया कि अभी चोरी के माल का आकलन नहीं हो पाया है फिलहाल कई लाख की चोरी हुई है।।
उत्तर प्रदेश : बंद मकान का ताला काटकर चोरी
Published : June 21, 2022 12:26 PM IST
Updated : June 21, 2022 12:39 PM IST