Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के महिला सेल प्रदेश सचिव बनी तुलसी सोनी

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के महिला सेल प्रदेश सचिव बनी तुलसी सोनी

उदयपुर/सतवीर सिंह पहाड़ा : एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के संस्थापक-सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राजलाल सिंह पटेल के निर्देशानुसार पर एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिव मीडिया सेल के पवन जैन पदमावत ने राजस्थान प्रदेश के अंदर तीव्र गति से बढ़ रही महिला अपराध की घटना को देखते हुए।

तुलसी सोनी

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के महिला सेल का राजस्थान प्रदेश में प्रदेश सचिव तुलसी सोनी को बनाते हुए प्रदेश के सभी महिला, महाविद्यालय एवं बालिका, उच्च विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को हेल्प वीमेन एंड्राइड ऐप के बारे में जानकारी देने एप्प वीडियो के माध्यम से महिलाओं तथा छात्राओं को जागरूक करने का निर्देश दिया है। ताकि अपने आप को असुरक्षित महसूस करते ही महिलाएं एवं छात्राएं हेल्प वीमेन एंड्रॉयड एप्प की हेल्प बटन दबा कर तत्काल मदद पा सके साथ ही एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के संस्थापक राजलाल सिंह पटेल द्वारा यह भी निर्देश जारी किया गया है। कि यथा शीघ्र राजस्थान प्रदेश के सभी जिलों में महिला सेल का गठन करें। तुलसी सोनी ने बताया है कि वह महिला की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है और साथ ही उन्होंने कहा है कि पूरे राजस्थान प्रदेश में उन्हें महिला की सुरक्षा के लिए कहीं पर भी जाना पड़ेगा तो वह 24 घंटे तत्पर है। तुलसी सोनी को महिला सेल की प्रदेश सचिव बनने पर एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के पवन जैन पदमावत, विप्लव कुमार जैन, विलास जैन, भावेश जैन व पदमावत मीडिया के उदयपुर जिला ब्यूरो हेड़ सतवीर सिंह पहाड़ा सहित आदि कई साथियों ने हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी है। उक्त आशय की जानकारी : संस्था के सदस्य सूर्यकांता व्यास जयपुर ने दी है।

Related posts

पाकिस्तानी ड्रामा में घुंघराले बालों वाली लड़कियों को बताया ‘बदसूरत’, अब ट्रोल्स के निशाने पर ‘मैं ऐसी क्यों हूं’

Padmavat Media

भैंस मालिक का थाने पर आवेदन, कहा- साहब! रोज 5 लीटर दूध देती थी, अब दुहने नहीं दे रही

Padmavat Media

सुख आंतरिक प्रसन्नता, उल्लासता है : जिनमणिप्रभसूरिश्वरजी

Padmavat Media
error: Content is protected !!