Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

एमएलएसयू पूर्व कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने किया कोटा स्थित ऐलन कोचिंग संस्थान का दौरा, उच्च शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

एमएलएसयू पूर्व कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने किया कोटा स्थित ऐलन कोचिंग संस्थान का दौरा, उच्च शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
बच्चों की सुरक्षा महत्वपूर्ण मुद्दा कोचिंग संस्थानों को आना होगा आगे, शिक्षा नगरी कोटा में एलेन संस्थान विद्यार्थियों के सपनों को कर रहा है साकार : प्रो. अमेरिका सिंह, पूर्व कुलपति
उदयपुर । मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने कोटा स्थित ऐलन संस्थान का आज दौरा किया। इस अवसर एलेन संस्थान के प्रतिनिधियों के मध्य उच्च शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा व विचार विमर्श हुआ प्रो. सिंह ने एलेन ग्रुप के प्रेसिडेंट .सी.आर.चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी आशीष अरोड़ा,विख्यात मनोवैज्ञानिक डॉक्टर हरीश शर्मा से भेंटवार्ता की। इस अवसर पर प्रो. सिंह ने ग्रुप के प्रेसिडेंट सी.आर.चौधरी को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा लिखित पुस्तक निमित्त मात्र हुं मैं की प्रति भेंट की। चर्चा के दौरान प्रो. सिंह ने कोटा के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में बच्चों द्वारा किए जाने वाली आत्महत्या पर चिंता प्रकट की और इसके लिए विशेष समाधान खोजने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बच्चे दबाव में आकर ऐसा कदम उठाते हैं जो हमारी शिक्षा व्यवस्था के लिए काफी चिंताजनक है। प्रदेश में कोचिंग संस्थान विद्यार्थी उज्जवल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे में कोटा का एलेन संस्थान ख्याति प्राप्त होने के साथ विद्यार्थियों पर उनके अभिभावकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। फलस्वरूप उच्च शिक्षा के नामांकन में वृद्धि हो रही है।
शिक्षा नगरी कोटा सभी क्षेत्रों में प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उपलब्ध सभी सुविधाओं के साथ उच्च के निवेशको के लिए यह निवेश की बेहतरीन अवसरों का सृजन करेगा। क्योंकि जल्दी ये हवाई सेवा से जुडेगा, बेहतर ट्रेन कनेक्टिविटी है और जल्दी ही एक्सप्रेस वे से भी कोटा जुडने वाला है। इन सब खूबियों के साथ कोटा विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। कोटा कौशल और ज्ञान से परिपूर्ण ऐसे युवाओं का तैयार कर रहा है जो हमार देश के विकास में अपना महत्तवपूर्ण योगदान देंगे। राजस्थान के युवाओं को तकनीकी शिक्षा में सुलभ अवसर प्रदान करने और गुणवत्तापूर्ण इंजीनियरिंग शिक्षा के अध्ययन और शोध का अवसर प्राप्त प्रदान करने के उदेश्य के साथ में निजी विश्विद्यालयों की स्थापना होने से उच्च शिक्षा का नामांकन बढ़ेगा। आज राजस्थान सभी क्षेत्रों में प्रगति के पथ पर अग्रसर है। कोटा कौशल और ज्ञान से परिपूर्ण ऐसे युवाओं का तैयार करेगा जो हमार देश के विकास में अपना महत्तवपूर्ण योगदान देंगे। कोटा का एलन कोचिंग संस्थान छात्रों की शिक्षा को रोजगारपरक एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने हेतु लगातार प्रयास कर रहा है, जिससे प्रदेश के शिक्षक एवं छात्र तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सम्पूर्ण भारत ही नहीं वरन् विश्व पटल पर अपनी पहचान कायम कर रहे है।

Related posts

ShivSena in Saamana: गुजरात में डांडिया खेलने वाले समझ लें, महाराष्ट्र में तलवार से तलवार भिड़ेगी

Padmavat Media

उत्तर प्रदेश : बंद मकान का ताला काटकर चोरी

Padmavat Media

पंजाब : कांग्रेस में अंतरकलह, आज राहुल व प्रियंका से मुलाकात करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

Padmavat Media
error: Content is protected !!