Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़तमिलनाडु

कमल ठोलिया श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा के राष्ट्रीय श्रमणसेवा सहमंत्री मनोनित

Reported By : Padmavat Media
Published : July 28, 2022 7:44 PM IST

कमल ठोलिया श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा के राष्ट्रीय श्रमणसेवा सहमंत्री मनोनित

चेन्नई । तमिलनाडु के चेन्नई से जैन समाज के वरिष्ठ समाज सेवी, परम मुनि भक्त, श्रवणबेलगोला पंचकल्याणक कमेटी के अध्यक्ष, अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी कमल ठोलिया (चेन्नई) को श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा का राष्ट्रीय श्रमणसेवा सहमंत्री मनोनित किया है। यह नियुक्ति श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष जमनालाल जैन हपावत व राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष कमल जैन दिल्ली, राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश हिंसावत मुंबई, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश संघवी बांसवाड़ा, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष पारस लोहाडे नाशिक, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सुजाता शाह पुणे ने उन्हें उनकी सक्रियता सुयोग्यता व ग्लोबल महासभा के प्रति दीर्घकालीन लगाव को दृष्टिगत रखते हुए मनोनीत किया है। नियुक्ति के बाद उन्होंने कहा श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा द्वारा दिगंबर जैन समाज के लिऐ कई ऐसे नए-नए सामाजिक योजनाएं लेकर आ रहा है जैसा की अभी श्रवण आरोग्य योजना, निर्मल ग्लोबल छात्रवृत्ति योजना, मस्ती की पाठशाला अभी ऐसे कई योजनाएं है। कमल ठोलिया ने बताया श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा दिगंबर जैन समाज के लिए एक बहुत ही बड़ा संगठन है जो समाज के रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है। उनकी नियुक्ति पर विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने बधाई दी हैं। उक्त आशय की जानकारी पवन जैन पदमावत ने दी है।

Related posts

NPSEFR टीम ऋषभदेव उदयपुर ने प्रकट किया मुख्यमंत्री का आभार

Padmavat Media

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सराड़ा द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि मनाई गई।

Padmavat Media

प्रेम, स्नेह ,भाईचारे से ही क्षेत्र, प्रदेश और देश का विकास संभव है–डॉ. परमार

error: Content is protected !!