कांस्टेबल भुराराम ने रक्तदान कर बचाई जान।
भुराराम कांस्टेबल ने रक्तदान करने पर मेवल क्षेत्र के लोगो ने सोशल मीडिया पर बधाई दी।
उदयपुर। कहते है की मनुष्य एक दूसरे मनुष्य के ही काम आता है वैसे ही एक महिला पथरी बीमारी से ग्रसित थी। चिकित्सक के परामर्श से आपातकाल में खून की कमी जाहिर की । दांतरड़ी निवासी रतनी बाई पत्नी मोगा मीणा (50) वर्षीय पथरी की गंभीर बीमारी से महाराणा भूपाल हॉस्पिटल उदयपुर में कैंसर वार्ड में भर्ती थे। ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक ने खून की कमी जाहिर करते हुए आपातकालीन में मांग की,जिसको लेकर कॉस्टेबल भगवान लाल मीणा दांतरड़ी ने सोशल मीडिया पर एसएमएस डाला। गनीमत से भुराराम सारण निवासी बाड़मेर हाल थाना कुराबड़ (उदयपुर)के कांस्टेबल पद पर कार्यरत ने संदेश देखते ही आपातकाल में एमबी हॉस्पिटल पहुंचकर रक्तदान देकर एक वृद्धा की जान बचाई। भुराराम ने सभी को रक्तदान करने की अपील की, इसको लेकर मेवल क्षेत्र और परिवार वालो ने सोशल मीडिया पर बधाई अर्पित की।