Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थान

कानोड़ तहसील क्षेत्र के 16 गांव टीएसपी में शामिल होने जैसे, लेकिन सरकार नहीं दे रही ध्यान – भीण्डर

Reported By :
Edited By : Padmavat Media
Published : June 10, 2023 8:08 PM IST
Updated : June 10, 2023 8:30 PM IST

कानोड़ तहसील क्षेत्र के 16 गांव टीएसपी में शामिल होने जैसे, लेकिन सरकार नहीं दे रही ध्यान – भीण्डर

जन संवाद यात्रा में गांवों को टीएसपी में शामिल करने की ग्रामीणों ने उठाई मांग

5 पंचायत के 73 गांवों तक पहुंची यात्रा, कल आकोला पंचायत में करेगी प्रवेश 

पाणुन्द। जनता सेना राजस्थान द्वारा वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही जन संवाद यात्रा पांचवें दिन शनिवार को लूणदा व अमरपुरा जागीर पंचायत क्षेत्र में पहुंची। यात्रा 5 दिनों में 5 पंचायत के 73 गांवों तक पहुंच चुकी है। रविवार को यात्रा आकोला पंचायत क्षेत्र में प्रवेश करेगी। जन संवाद यात्रा के दौरान कर्ई गांवों के युवाओं ने अपने गांवों को टीएसपी में शामिल करने की मांग रखी। जिस पर जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि कानोड़ क्षेत्र के 16 गांवों को टीएसपी में शामिल करवाने के लिए दो बार पहले भी सरकार को पत्र भेज चुका हूं। लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने एक नहीं सुनी और किसी भी गांव को टीएसपी में शामिल नहीं किया। इन गांवों को टीएसपी में शामिल करवा करके ही दम लूंगा।

महिलाओं की सुनी समस्याएं –
जन संवाद यात्रा के दौरान दीपेंद्र कुंवर भीण्डर को महिलाओं ने विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। महिलाओं ने बताया कि पेयजल के साथ-साथ बिजली कटौती से भी परेशान रहते है। गांवों में सड़कें नहीं बनी हुई है। यात्रा के दौरान भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनीगरा, भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत, पार्षद राजकुमारी कामरिया, रंजना बाबेल, लूणदा मण्डल अध्यक्ष उदयलाल सुथार, अमरपुरा जागीर सरपंच धन्नादेवी मीणा, प्रदेश महामंत्री प्रभाशंकर शर्मा, पारस नागौरी, राकेश पचोरी, बालुलाल गायरी, भैरुसिंह राठौड़, हिम्मत दास वैष्णव, लच्छीराम जाट, सुरेन्द्र सिंह कृष्णावत, दिलीप सिंह कृष्णावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

5 पंचायत के 73 गांवों तक पहुंची यात्रा –
जन संवाद यात्रा की शुरुआत 6 जून से पीथलपुरा पंचायत से हुई थी। इसके बाद पिछले 5 दिनों में 5 पंचायत के 73 गांवों तक यात्रा पहुंच चुकी है। यात्रा के पांचवें दिन शनिवार को नाहरपुरा, मंगरीफला, आम्बा का कुंआ, मालनवास, मेघवाल बस्ती, जोधसिंह जी भागल, डायाबा की भागल, लिलरियाजी का चौराहा, गुलाबपुरा, गहनावटिया, गढपुरा, संग्रामपुरा पहुंची।

कल आकोला पंचायत में प्रवेश करेगी यात्रा
जन संवाद यात्रा छठे दिन रविवार को आकोला पंचायत में प्रवेश करेगी। यहां रोहणफला, डावा का चौड़ा, कावा फला, देवली, सुरखण्ड, बोड़ी मगरी, कलालों की छतरी, पिपलवास, खेड़ी गांवों में जायेगी।

Related posts

आज से एमटीएफ 3.0, राजसमंद में साहित्यकारों की चौपाल

Padmavat Media

सुरजीत सिंह बने क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय महामंत्री

Padmavat Media

उपभोक्ता की जागरूकता से ही अधिकारों का संरक्षण होगा – राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजश्री गांधी

Padmavat Media
error: Content is protected !!