Padmavat Media
ताजा खबर
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

किसानों की समस्याओं व नगर पालिका परिषद पिहानी में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद धरना प्रदर्शन

किसानों की समस्याओं व नगर पालिका परिषद पिहानी में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद धरना प्रदर्शन

हरदोई आज धरने पर तीसरे दिन किसानों की समस्याओं व नगर पालिका परिषद पिहानी में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद धरना प्रदर्शन कर किसानो के एलान आज से भूख हड़ताल करते हुए कल 15 अगस्त को नदी में जलसत्याग्रह करते हुए करेंगे झंडा रोहण किसान नेता राहुल मिश्रा ने बताया कि उपजिलाधिकारी शाहाबाद लगातार दूरभाष पर वार्ता कर नगर पालिका परिषद पिहानी में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की बात कर रहे है लेकिन किसानो के कहना है कि जब तक कार्यवाही नहो होगी किसान निरन्तर ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे
किसान नेता प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला ने कहा कि हरदोई जनपद के किसानों की बिजली समस्या ,लोकनिर्माण विभाग की समस्या ,आवारा पशुओं की समस्याओं से जुड़ी समस्याओं को लेकर एक माह पूर्व पिहानी पावर हाउस पर।हुई किसान पँचायत में।दिए गए मांग पत्र में अभी तक किसी प्रकार का कार्य नही कराया गया उन्होंने ने कहा कि उदण्ड बिजली विभाग के।कर्मी ग्रामीणों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते है जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है
व नगर पालिका परिषद पिहानी में कई वार्डो में पानी कनेक्सन होने के बाबजूद लोगो को पानी की सप्लाई नही मिल पा रही है तमाम समस्याओं को लेकर व नगर पालिका पिहानी के भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी को बचाने में हरदोई प्रसासन की लापरवाही करते हुए किसानों ले साथ लापरवाही भरा व्यवहार किया जा रहा है इस मौके पर धरना स्थल पर महामंत्री मयंक सिंहः अतुल दीक्षित ,प्रशांत ,रामकुमार ,कमलेश कुमार,
*ब्लाक प्रमुख पिहानी कुशी बाजपेई* सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे

Related posts

पेशी से जाते हुआ सड़क हादसा, पुलिस जवान पुरण सिंह और आरोपी की मौत, गांव में छाया मातम,एक जवान गंभीर घायल

सांसद देवजी पटेल की अमित शाह से मुलाकात, राजस्थान के सबसे बड़े घोटाले पर की बात

Padmavat Media

गांवों में पुलिया-सड़क की जरुरतों को सरकार नहीं कर सकी पूरा – भीण्डर

error: Content is protected !!