Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

कोविड स्वास्थ्य सहायक संघर्ष समिति ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

कोविड़ स्वास्थ्य सहायकों की सेवा बहाली कर संविदा कैडर 2022 में शामिल करें 

सिवाना – जयपुर के शहीद स्मारक पर कोविड़ स्वास्थ्य सहायकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर दिए जा रहे धरने के समर्थन में कोविड स्वास्थ्य सहायक संघर्ष समिति शाखा सिवाना की ओर से मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कोविड स्वास्थ्य सहायक वर्तमान में अपनी मांगों को लेकर 87 दिनों से शहीद स्मारक पर धरना दे रहे है , 51 CHA आमरण अनशन पर बैठे हैं, जिसमे 15 महिलाएं हैं। जिनकी सेवाएं 31 मार्च 2022 को समाप्त कर दी गई है। ज्ञापन में बताया कि कोविड स्वास्थ सहायकों ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर अल्प वेतन में आमजन की निस्वार्थ भाव से सेवा की है। इनके द्वारा विभाग के महत्वपूर्ण कार्य जैसे कोई टीकाकरण, कोविड सैंपल लेना, घर-घर सर्वे करना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्य ,तथा आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य किया है।कोरोना काल में आम जन को स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके बावजूद ही कोविड स्वास्थ सहायकों को की सेवा समाप्त कर दी है। ज्ञापन में सेवा समाप्त नहीं करके इन्हें सेवा बहाली कर संविदा कैडर 2022 में शामिल कर नियमित करने एवं इनकी समस्याओं का समाधान के लिए मुख्यमंत्री से मांग की गई है। इस दौरान पृथ्वी सिंह राजपुरोहित,मोहन विशनोई,दिव्या,इमरान खान,अमीर,मनोहर मौजुद थे ।

Related posts

नोलेज प्लस फाउंडेशन एवं NRIPAA द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वी जयंती के उपलक्ष में कई प्रोग्रामो का आयोजन किया

Padmavat Media

तीर्थंकर पार्श्वनाथ के जन्म और निर्वाण कल्याणक पर जारी होंगे स्मारक सिक्के

चातुर्मास की शुरुआत हो रही है, ४ महीना सम्पूर्ण धर्म ध्यान करने का अनमोल अवसर आया है । आप को पवन जैन पदमावत का जय जिनेंद्र।

Padmavat Media
error: Content is protected !!