खेत के बाड़े में रखी मक्काई में अचानक रात्रि को लगी आग, हजारों का नुक़सान
खेरवाड़ा/खेरवाड़ा उपखंड के ग्राम थाना में प्राथी करण सिंह पिता लाल सिंह चौहान ने बताया कि बीती रात को खुद के खेत में एकत्रित कर रखी अनाज मक्काई में रात्रि को तकरीबन 9 बजे के आस पास अचानक आग लग गई, जिससे चंद मिनटों में अनाज जलकर खाक हो गया, प्राथी का कहना है कि मक्काई में आग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाई गई है , हर वर्ष तकरीबन 20 बोरी मक्काई पैदा होती है, ओर हर साल कोई न कोई इस तरह की घटना को अंजाम देता है, पिछले तीन सालों से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे खेत में नुकसान पहुंचाया जाता है , प्राथी ने बताया कि कोरोना काल में जैसे तेसे मेहनत करके अनाज को पैदा किया था वो भी जलकर खाक हो गया, करण सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि जांच कर पटवारी से नुकसान कि मोका पर्चा रिपोर्ट बनाकर मेरे हुवे नुकसान का सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की भी मांग की है,