खेरवाड़ा में आचार संहिता लगते ही एक्शन में प्रशासन, नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग
खेरवाड़ा। आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासन एक्टिव मोड पर है। खेरवाड़ा निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार न्योल एवं एफएसटी दल प्रभारी राजीव जोशी द्वारा शुक्रवार को खेरवाड़ा के गोदावरी में नाकाबंदी कर शराब तथा संदिग्ध सामग्री परिवहन ना हो इसलिए गाड़ियों की चेकिंग की। इस दौरान कानिस्टेब्ल कांतिलाल, ईश्वर सालवी, कमलेश रावल, राकेश कुमार मय जाब्ता मौजूद रहे । मिली जानकारी के अनुसार इस स्टेट हाईवे मार्ग से छोटी गाड़ियों में अवैध शराब गुजरात पहुंचाई जाती है। यह स्टेट हाईवे गुजरात राज्य में साबरकांठा के विजयनगर तालुका से मिलता है । तस्करों के लिए यह स्टेट हाईवे उनकी पहली पसंद है । क्योंकि यहां से आसानी से गुजरात पहुंचा जाता है । वही गुजरात से हवाला का पैसा आसानी से राजस्थान में प्रवेश करता है । साठ गाठ से होता हे करोड़ो का शराब व हवाला कारोबार ऐसा नही कि इस मार्ग पर कोई रोक टोक नहीं हो, खेरवाड़ा से 8 किमी दूर ठीक रोड पर स्थित छानी पुलिस चौकी, इसके कुछ किलोमीटर आगे पटिया थाना, 9 किलोमीटर आगे नया गांव उपखंड मुख्यालय वहां पर सारे प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहते हैं, यहां से 12 किलोमीटर आगे पहाड़ थाना, 10 किमी आगे गुजरात में विजयनगर थाना लेकिन सभी जगह मासिक बंधी, साठ गांठ के चलते यह रास्ता तस्करों के लिए मलाईदार साबित हो रहा है।