Padmavat Media
ताजा खबर
गुजरातजीवन मंत्रटॉप न्यूज़देशधर्म-संसारराज्य

गंगा तट, पूर्णानंद घाट पर गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया

Reported By : Padmavat Media
Published : January 27, 2022 8:37 AM IST
Updated : January 27, 2022 8:38 AM IST

अहमदाबाद/ जितेंद्रकुमार संत संवाददाता :  गंगा तट, पूर्णानंद घाट पर गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने गंगा के पावन तट पर एक साथ राष्ट्रगान किया एवं योग के माध्यम से सबके स्वस्थ, प्रसन्न, निरोग एवं संपन्न रहने की प्रार्थना की।

हालांकि कोरोना संक्रमण व अचार संहिता के कारण समारोह का आयोजन बड़े स्तर पर नहीं किया जा सका। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट की प्रबंधक व भाजपा की वरिष्ठ नेता सुशीला सेमवाल व योगा धरनेंद्र गुरुकुलम के अध्यक्ष स्वामी ईश्वरानंद ने ध्वजारोहण किया और गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी।

साथ ही देश के लिए अपना सबकुछ बलिदान करने वाले शहीदों को नमन किया। सुशीला सेमवाल नें कहा कि आज के दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था और भारत एक लोकतांत्रिक देश बना था। भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का गौरव भी प्राप्त है। उन्होंने कहा कि भारत देश में संविधान की ओर से नागरिकों को कुछ मूल अधिकार दिए गए है जो उन्हें समाज में सिर उठाकर जीने का अधिकार देते हैं और आत्मनिर्भर बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि अधिकार के साथ सभी नागरिकों के कर्तव्य भी जुड़े हैं और हम सबको सजग रूप से इनका वहन करना चाहिए।

इस अवसर पर तनु वर्मा, रोशन विवके, सत्यनारायण, परी, नंदिनी, मालती, रोशन, राहुल, मोहित आदि ने भाग लिया।

Related posts

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लसाड़िया आकर करेंगी अपने भाई की मूर्ति का अनावरण

गौशालाओं की देखभाल नहीं करने पर उत्तर प्रदेश के 9 पशु चिकित्सा अधिकारियों पर कार्यवाही

Padmavat Media

वीरपुरा से चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था हुआ रवानासंवाददाता

error: Content is protected !!