Padmavat Media
ताजा खबर
गुजरातटॉप न्यूज़धर्म-संसारफोटो गैलरीराजनीतिराज्यलाइफ & साइंस

गंगा समग्र द्वारा रिवरफ्रंट में साबरमती नदी आरती का भव्य आयोजन, विशाल संख्या में श्रद्धालुओं उपस्थित ….

अहमदाबाद/ जितेंद्रकुमार संत: गंगा समग्र -कर्णावती गुजरात द्वारा शाम को दधीचि ब्रिज के नीचे साबरमती रिवरफ्रंट में दिव्य साबरमती आरती का आयोजन किया। जिसमे संस्था के कार्यकर्ताओं, श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ उपस्थित रहकर साबरमती आरती का आनंद लिया। इस प्रसंग में गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री माननीय रामाशीष जी मुख्य अतिथि उपस्थित रहे, जिसमे प्रज्ञा प्रवाह के डॉ. कौस्तुभ नारायण मिश्रा, प्रवासी परिसद के माननीय अध्यक्ष अशोकसिंह कोठारी ओर पार्श्वनाथ ट्रावेल्स के डायरेक्टर गजेंद्र भाई दुगर विशेष उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के निमंत्रक ( संयोजन ) श्री अरूण सिंह राजपूत भी उपस्थित रहे। इस प्रसंग के गंगा समग्र संघ राष्ट्रीय संगठन मंत्री ओर प्रचारक श्री रामाशीष ने बताया कि ” हमारी संन्था देशभर के प्राकतिक स्रोतो ओर विशेष कर नदियो की सुरक्षा, स्वच्छता के लिये हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं। इसके साथ हम लोगो को नदी में प्रदूषण न फैलाने तथा नदी की महत्वता बताने के लिए विविध प्रकार के कार्यक्रमो द्वारा हमेसा तत्पर रहते हैं। साबरमती नदी के तट, जल निकास ओर आसपास वृक्षारोपण जैसे कार्य करना संघ की प्राथमिकता है।

Related posts

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सराड़ा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई

Padmavat Media

अपने पिता को देने के लिए 9 गिफ्ट आईडियाज़

Padmavat Media

पुलिस मित्र भावना शर्मा का जन्मदिन मनाया

Padmavat Media
error: Content is protected !!