Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थान

गहलोत सरकार के वादे झूठे, उज्ज्वला योजना में नहीं मिल रही है राहत…..

गहलोत सरकार के वादे झूठे, उज्ज्वला योजना में नहीं मिल रही है राहत 

जन संवाद यात्रा के दौरान महिलाओं ने बताई पूर्व विधायक भीण्डर को समस्याएं

 

पाणुन्द। 

जनता सेना राजस्थान की जन संवाद यात्रा के तहत कानोड़ नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर संवाद करने पहुंचे। इस दौरान महिलाओं ने कहां कि मंहगी गैस सिलेंडर से अभी तक कोई राहत नहीं मिली। गहलोत सरकार दावे कर रही है लेकिन अभी तक हमें ऐसी कोई उज्ज्वला योजना के तहत राहत नहीं मिली है। इस पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि गहलोत सरकार के वादे झूठे हैं, केवल थोथी घोषणाओं के अलावा जनता को कोई राहत नहीं है। कानोड़ नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड होने के बावजूद सरकार ने ऐसा कोई बड़ा कार्य नहीं किया जिससे जनता को राहत मिले। नगर में सड़कें खस्ताहाल हो रही है, पानी के लिए जनता परेशान है।

फोटो – जन संवाद यात्रा के दौरान कानोड़ में वार्ड 17 में संवाद करते हुए।

महिलाओं ने कहा मंहगाई से परेशान, कोई राहत नहीं

जन संवाद यात्रा के दौरान महिलाओं ने दीपेंद्र कुंवर भीण्डर को कहा कि मंहगाई से परेशान हैं, और कोई राहत नहीं मिल रही है। सरकार मंहगाई राहत की बात कर रही है लेकिन अभी तक ऐसी कोई राहत नहीं दिखी है। इस पर दीपेंद्र कुंवर भीण्डर ने कहा कि कांग्रेस सरकार से हर वर्ग परेशान हैं इनको राहत देने के बजाएं सरकार केवल थोथी बातें कर रही है। जन संवाद यात्रा मंगलवार को कानोड़ नगर पालिका के वार्ड 17, 18, 19, 20 के साथ नर्ई बावड़ी, गब्बाजी की भागल, खाखियों का साथ क्षेत्र में पहुंची।

कल कानोड नगर पालिका के ग्रामीण क्षेत्र में जायेगी यात्रा –

जन संवाद यात्रा बुधवार को कानोड़ नगर पालिका के ग्रामीण क्षेत्रों में जायेगी। जिसमें करुमणिया, तलावा, चामुण्डा माता, गोपालपुरा, पतलावों का साथ, आड़ावेला, दावतों का फला, मोगियों की ढाणी, केसरपुरा आदि गांवों में जायेगी। यात्रा के दौरान कानोड़ मण्डल अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान, नगर पालिका पार्षद भवानी सिंह चौहान, राजु कामरिया, प्रेम कुंवर, प्रकाश लक्षकार, पारस नागौरी, भारती चौधरी, शब्बीर बोहरा, भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत, भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनीगरा, रतनलाल लक्षकार आदि उपस्थित थे।

फोटो 002 – जन संवाद यात्रा के दौरान महिलाएं समस्या बताती हुई।

Related posts

अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महासंघठन की जयसमंद की कार्यकारिणी हुई गठित। 

Padmavat Media

कश्मीरी नेताओं ने मोदी सरकार से अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने की क्या माँग छोड़ दी है?

Padmavat Media

स्वीप गतिविधि श्रमिको को मतदाता एप के बारे में दी जानकारी

error: Content is protected !!