Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

गायों मे फैल लम्पी स्किन बीमारी को लेकर आयुर्वेदिक दवाईओ से हो रहा हैं ईलाज

गायों मे फैल लम्पी स्किन बीमारी को लेकर आयुर्वेदिक दवाईओ से हो रहा हैं ईलाज

रिपोर्ट : जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान।
मोदरान। निकटवर्ती ग्राम पंचायत सेैरना में को गायों में फैल रही लम्पी स्किन डिजीज नाम कि बीमारी को लेकर गांव के यूवाओ ने मिलकर गायों को आयुर्वैदिक काढ़ा ,देशी दवाईया पिलाया जा रहा हैं वही गुगंल धुप कपुर नीम ईत्यादि क‌ई प्रकार के उपाय करके ईलाज करवाया, क‌ई दवाईयों का छिड़काव भी किया गया। पिसले सात दिनों से लम्पी स्किन रोग से पांच गौ माता की मृत्यु हो चुकी हैं लेकिन पिछले के युवा तीन चार दिन से आयर्वेदिक कड़ा पिलाकर कर रहे है इम्यूनिटी मजबूत और एलोपैथिक दवा से ईलाज ले सुधार हो रहा हैं

इस मौके पर मदन सिंह राठौड़, ओम सिंह राठौड़ एलएसए, योगेश सैनी एलएसए, विक्रम सिंह राठौड़ एम, विक्रम सिंह सी, प्रवीण कुमार और परदेश में बसे प्रवासी बन्धुओं द्वारा भी भरपुर सहयोग किया जा रहा हैं।

युवाओं ने समय रहते कदम उठाया वही अगर सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया तो पूरे गांव मे लम्पी फैल सकती हैं।

ग्राम पंचायत सेरना में हर रोज 2 – 4 गायों की मौत हो रही है कि हम सभी यूवाओ मिलकर गौमाता को बचाने का प्रयास किया जा रहा हैं लम्पी स्किन बीमारी से सभी ग्रामवासी किसान पशुपालक बहुत चिंतित है हमारे गांव की युवा टीम हर सम्भवतः गौमाता को बचाने में पुरी कोशिश कर रही हैं गायों की ईस बीमारी से कई जगह मौत हो रही हैं।

Related posts

बिजली लाइन में शॉर्टसर्किट के चलते केलूपोश मकान में आग लग गई।

पांच महीने से चल रही पटवारियों की हड़ताल खत्म, जनता के अटके काम शुरू होंगे

Padmavat Media

बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

error: Content is protected !!