Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गिंगला की सीमा पटेल ने 12 वीं कला वर्ग में 84.20 प्रतिशत अंक हासिल किए, माता पिता को श्रेय।

गिंगला की सीमा पटेल ने 12 वीं कला वर्ग में 84.20 प्रतिशत अंक हासिल किए, माता पिता को श्रेय।

उदयपुर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा 12 वी कला वर्ग का परिणाम सोमवार को जारी किया। उदयपुर जिले के सलूंबर ब्लॉक की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिंगला की सीमा पटेल ने 84.20%अंक हासिल करके अपनी सफलता क्रेडिट अपने पिता रूप लाल पटेल माता कुरी बाई एवम् अपने शिक्षको को समर्पित किया। पिता रूप लाल पटेल ने बताया कि मेरी गिंगला बस स्टेंड पर भैरव इलेक्ट्रिकल नाम करके दुकान है जिस पर में अपनी आजीविका चलाता हूं और अपनी बेटी को पढ़ाया है मुझे गर्व है ममी पापा सीमा को इस प्रकार का साथ देंगे तो आईएएस ऑफिसर बनना तय है। सीमा का कहना है कि मुझे मेरे माता पिता पर गर्व है अच्छी कॉलेज मिले जिसके माध्यम से उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकू। मेरी पढ़ाई पर मुझे गर्व है आगे आईएएस बनना मेरा लक्ष्य हैं,जिसकी पढ़ाई अभी से जारी है।

Related posts

भगवान महावीर स्वामी का मनाया जन्म कल्याणक पर्व

गाजियाबाद में 3 मंजिला इमारत में भीषण आग, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

Padmavat Media

क्यों पंडिताइन होने की पहचान केवल एक पुरुष पुरोहित की पत्नी होने तक सीमित है?

Padmavat Media
error: Content is protected !!