Padmavat Media
ताजा खबर
गुजरातटॉप न्यूज़देशराज्य

गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स की महिला समिति द्वारा महिला उद्यमी पोर्टल का शुभारंभ और स्वास्थ्य मेला-2022 की योजना।

Reported By : Padmavat Media
Published : June 11, 2022 6:45 PM IST

गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स की महिला समिति द्वारा महिला उद्यमी पोर्टल का शुभारंभ और स्वास्थ्य मेला-2022 की योजना।

गुजरात: गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की महिला समिति द्वारा “हेल्थफेयर-2022” का आयोजन किया गया था। इसका उद्घाटन महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री मनीषाबेन वकील ने किया। “उद्यमी पोर्टल” भी लॉन्च किया गया था। स्वागत भाषण राष्ट्रपति श्री हेमंतभाई शाह ने दिया। इस अवसर का उद्घाटन महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कौल व्यास ने किया.

इसके बाद सुश्री मनीषाबेन ने भाषण दिया जिसमें उन्होंने महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ एक-दूसरे का सहयोग करने की अपील की।

समिति ने स्वास्थ्य मेले के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया। जिसमें दो सत्र आयोजित किए गए।

सुबह के सत्र में डॉ. मोना देसाई, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईएमए एमपीएच विंग, डॉ. एक प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक और अहमदाबाद की एक प्रसिद्ध पोषण विशेषज्ञ, मिस सोहिनी शाह, निम्रत सिंह ने सत्र के दौरान जानकारी दी कि कैसे एक महिला खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रख सकती है।

दूसरे सत्र में डॉ. शौनक पटेल, त्वचा विशेषज्ञ, देव देसाई, फिटनेस ट्रेनर कारवांड और डॉ. जाइडस की ब्रेस्ट कैंसर सर्जन प्रियंका चिरीपाल ने फिटनेस और ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरुकता दी।

इस स्वास्थ्य मेले की सफलता में प्रायोजक के रूप में। डी। अस्पताल, गुलाब का तेल, जिंजुवाडिया ज्वैलर्स, आर्यनेट हेल्थ केयर।

इसके साथ ही जीसीसीआई की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। व्यापार महिला समिति के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया।

Related posts

3 दिवसीय “आओ बांटे खुशियों के पल” अभियान का हुआ आगाज

Padmavat Media

Odisha Train accident: ट्रेन से शव निकालने वाले ग्रामीणों ने मनाया दसवां, मृतकों की आत्मा की शांति के लिए करवाया मुंडन

Padmavat Media

1971 भारत-पाकिस्तान वॉर के 50 साल पूरे होने के दिन ” भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया ” फिल्म के लिए आई एक बड़ी बात ! जानिए क्या कहा एक्टर अजय देवगन ने

Padmavat Media
error: Content is protected !!