Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

ग्राम पंचायत परसाद व खरबर में हुआ कई विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन

ग्राम पंचायत परसाद व खरबर में हुआ कई विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन।

आज पंचायत समिति सराड़ा की ग्राम पंचायत परसाद के बोरी मनाल में समसा योजना के अंतर्गत पच्चीस लाख अस्सी हजार की लागत के स्वीकृत तीन कमरे मय बरामदो का शिलान्यास, ग्राम पंचायत खरबर के प्राथमिक विद्यालय हामितड़ में समसा योजना के अंतर्गत पच्चीस लाख की अस्सी हजार की लागत के तीन कमरे मय बरामदो का शिलान्यास, सराड़ा प्रधान मद से प्राथमिक विद्यालय हामितड़ में पांच लाख रूपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स का उद्घाटन, ग्राम पंचायत खरबर में नव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन पूर्व सांसद एवं कांग्रेस स्टेरिंग समिति सदस्य नई दिल्ली रघुवीर सिंह मीणा मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं सराड़ा प्रधान बसंती देवी मीणा ने की। नव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निम्न ग्राम पंचायते खरबर अ खरबर ब एवं ग्राम पंचायत ढेलाई की जनसंख्या लाभान्वित होगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि में जयसमंद प्रधान गंगा राम मीणा, टीएसी सदस्य लक्ष्मीनारायण पंडिया, वरिष्ठ नेता पूर्व जिला परिषद सदस्य ख्याली लाल सुवालका, बीछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत,पूर्व जिला परिषद सदस्य शिवलाल मीणा, जिपस विजय राम कलासुआ केशव लाल कटारा पंसस नागेंद्र कटारा, खरबर सरपंच जीवतराम मीणा, खरबर अ सरपंच रेखा देवी मीणा,परसाद सरपंच बदकी देवी मीणा, पूर्व खरबर सरपंच मुकेश कुमार मीणा,डेलवास सरपंच पन्नालाल मीणा, मोडीराम सेंबारा, सराड़ा उप सरपंच नावेद मिर्ज़ा, ब्लॉक सचिव नाथूलाल पटेल, बीसीएमओ सराडा डॉ० सुरेश मंडावरिया, डॉ० राकेश मेहरड़ा, जयसमंद बीसीएमओ डॉ० मनीष पाठक,परसाद सीएचसी इंचार्ज डॉ० महेंद्र डामोर, खरबर पीएचसी इंचार्ज डॉ० हेमंत सिंह, स्टाफ चंपा लाल सालवी, सुमन मीणा, कैलाश मेघवाल व खरबर अ खरबर ब उप सरपंच जीजा देवी,सविता देवी, समाजसेवी शांतिलाल ठेकेदार कैलाश मीणा सहित गांव के गणमान्य नागरिक गण, आसपास की पंचायतों के ग्राम वासी उपस्थित थे।

Related posts

व्यवहार धर्म के बिना निश्चय धर्म की साधना नहीं हो सकती- साध्वी डॉ.बिंदुप्रभा

Padmavat Media

डॉ. राजेश सोलंकी हुए जीव दया सेवा सम्मान पत्र से सम्मानित

Padmavat Media

Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल के परिजनों को 31 लाख के मुआवजे का ऐलान, आज होगा पोस्टमार्टम

Padmavat Media
error: Content is protected !!