Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमटॉप न्यूज़देश

चलती कार में संबंध बना रहा था कपल, पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, कट गया युवक का प्राइवेट पार्ट

चलती कार में अंतरंग संबंध बनाना फ्लोरिडा के रहने वाले एक पुरुष को महंगा पड़ गया। चलती कार में अंतरंग संबंध बनाते समय उनकी टक्कर एक ट्रक से हो गई। इस हादसे में पुरुष का गुप्तांग कट गया। वहीं महिला की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा ओरल सेक्स करते समय हुआ। महिला अपने पुरुष साथी के साथ ओरल सेक्स कर रही थी। तभी सामने से आ रहे FedEx ट्रक से कार की टक्कर हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया टक्कर के बाद पुरुष और महिला साथी कार में नग्न अवस्था में पाए गए।

इस हादसे में कार और ट्रक आगे से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में बैठे चालक और यात्री को चोटें भी आईं। रिपोर्ट के मुताबिक, टक्कर के चलते पुरुष का गुप्तांग भी कट गया। वहीं इस हादसे में ट्रक चालक को भी चोटें आई हैं।

Related posts

धर्म जीवन के प्रत्येक पल, प्रत्येक व्यवहार में होना चाहिए – साध्वी डॉ.बिंदुप्रभा

राजस्थान में क्या प्रशासन गाँवों/शहरों के संग अभियान में आपका काम हुआ ? #राजस्थान

Padmavat Media

ऋषभदेव में दिगंबर जैन समाज ने उत्तम मादर्व पर्व मनाया

Padmavat Media
error: Content is protected !!