Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़देशमहाराष्ट्र

चित्तौड़ा युवा संघ मुंबई द्वारा कल सामूहिक ढूंढ़ोत्सव समारोह

Reported By : Padmavat Media
Edited By : Padmavat Media
Published : March 25, 2023 3:01 PM IST
Updated : March 25, 2023 4:10 PM IST

चित्तौड़ा युवा संघ मुंबईचित्तौड़ा युवा संघ मुंबई द्वारा कल सामूहिक ढूंढ़ोत्सव समारोह 

मुंबई । श्री दिगंबर जैन चित्तौड़ा समाज मुंबई द्वारा संचालित चित्तौड़ा युवा संघ मुंबई द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली स्नेह सम्मेलन व सामूहिक ढूंढ गोट रविवार 26 मार्च 2023 सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बोरीवली पोदनपुर में रखा गया है ऐतिहासिक सामूहिक ढूंढ़ोत्सव समारोह मनाया जा रहा है। ढूंढ़ोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि : राष्ट्रीय अध्यक्ष – भारत जैन महामंडल के सी.सी. डांगी जैन, मुख्य अतिथि : नरेश सकरावत झाड़ोल, प्रकाश करमावत देवपुरा, अशोक भगनावत पिलादर, पारितोषिक वितरण : गणेशलाल लक्ष्मीलाल भगनावत पिलादर, कालुलाल केशुलाल डुंगरियोत, आमंत्रित श्रेष्ठीगण : श्री सकल दिगम्बर जैन चित्तौड़ा मंडल मुंबई के अध्यक्ष महावीर प्रसाद चिबोडिया, महामंत्री दलीचंद गोटी, कोषाध्यक्ष जीतमल भगनावत, चित्तौड़ा समाज सेठश्री धनराज सकावत पिलादर, सेठश्री मोतीलाल सड़ावत झाड़ोल, चित्तौड़ा समाज के पत्रकार राजमल पेमावत, पवन पदमावत । चित्तौड़ा युवा संघ मुंबई के अध्यक्ष अक्षय भगनावत ने बताया कि चित्तौड़ा समाज में इस वर्ष 40 ढूँढो का नामांकन हुआ कार्यक्रम के तहत प्रितीभोज सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक, सांस्कृतिक कार्यक्रम संगीतकार हिराबेन पार्टी द्वारा दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक रहेगा। चित्तौड़ा युवा संघ मुंबई के संरक्षक राजेंद्र डी. गोटी, अध्यक्ष अक्षय भगनावत, महामंत्री हितेश भामावत, मनोज गंगारामजियोत, कोषाध्यक्ष निशान्त गुडलिया, अंकीत अदवासिया, आयोजक : चित्तौड़ा युवा संघ मुंबई, संयोजक श्री दिगंबर जैन चित्तौड़ा मंडल, मुंबई ।

Related posts

रिटर्निंग अधिकारी ने ‘भगवान’ को दिया नोटिस, 10 नवंबर तक मांगा जवाब

Padmavat Media

टॉप चैंपियंस लीग (टीसीएल) (विमेंस विंटर कप 2021,सीजन 12) की मेजबानी विमेंस एरा और ऑरेंज वन ग्रुप ने की

Padmavat Media

गौ रक्षा हिंदू दल उदयपुर के मनोज चौधरी को आईटी सेल प्रभारी नियुक्त किया

Padmavat Media
error: Content is protected !!