Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

छात्र इंदर मेघवाल को न्याय दो राजस्थान शिक्षक संघ ने सराडा एसडीएम  को दिया  ज्ञापन

Reported By : Padmavat Media
Published : August 16, 2022 6:40 PM IST

छात्र इंदर मेघवाल को न्याय दो राजस्थान शिक्षक संघ ने सराडा एसडीएम  को दिया  ज्ञापन

इंद्र मेघवाल निवासी सुराणा ब्लॉक सायला जिला जालोर की सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय सुराणा के व्यवस्थापक छैल सिंह द्वारा मटकी में पानी पीने पर की गई निर्मम हत्या के विरोध में राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के ब्लॉक शाखा सराड़ा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम उपखण्ड अधिकारी महोदय सराड़ा को संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मीणा के नेतृत्व में पाँच सूत्रीय मांग का ज्ञापन दिया गया । जिसमें बालक की हत्या करने वाले स्कूल व्यवस्थापक छैल सिंह को फांसी, विद्यालय की मान्यता रदद् करने, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी, व 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने को लेकर ज्ञापन सोंपा गया।इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार मीणा ब्लॉक महामंत्री मोतीलाल लाल मेघवाल, छगनलाल, गजेंद्र सालवी राहुल ,धीरजमल मीणा, हीरा लाल बुनकर,लक्ष्मण मीणा,जयन्ति मीणा, मेवा मेघवाल, सीमा मीणा, इंद्रा मीणा ,उदय सिंह ,प्रकाश भगोरा,मांगीलाल मेघवाल, भगवती कलासुआ,ललित मीणा, दिनेश मीणा, हेमंत मीणा, मनोज मीणा, किशन मेघवाल, अनिल कुमार व कई शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Related posts

लबाना समाज के कर्मचारियों कि संभागीय स्तरीय बैठक संपन्न

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Padmavat Media

सबसे स्ट्रांगेस्ट महिला का कोमल रूपचंदानी ने खिताब जीता

Padmavat Media
error: Content is protected !!