जमीन विवाद को लेकर सगे भाईयों में झगड़ा विकलांग बहु को भी नही बक्सा गिंगला : जमीन के टुकड़ों एवं मकान को लेकर भाई -भाई का दुश्मन बन गया. ऐसा ही मामला गिंगला थाना के सराडी गांव का सामने आया है. जहां जमीन तथा मकान विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच लड़ाई हो गई l घटना में विनोद भारती (45) वर्ष को लट्ठ से सिर में वार किया जिससे वह घायल हो गए और बीच-बचाव में आई उनकी विकलांग पत्नी वर्षा भारती (38) प्रशांत भारती (17) हर्षिता (15) के साथ भी मारपीट की l प्रार्थी विनोद भारती की शिकायत पर थानाधिकारी गिंगला ने मामला दर्ज कर लिया है l
जमीन विवाद को लेकर सगे भाईयों में झगड़ा विकलांग बहु को भी नही बक्सा गिंगला
Published : April 29, 2023 3:09 PM IST