Padmavat Media
ताजा खबर
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में टीकाकरण जागरूकता शिविर का आयोजन

हरदोई – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में टीकाकरण जागरूकता शिविर का आयोजन

हरदोई।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्रीमती अलका पाण्डेय ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय अपर जिला जज/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के सरंक्षण एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आज दिनांक 29/07/2021 को कोविड-19 बचाव /टीकाकरण हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कन्या प्रार्थमिक विद्यालय भड़ायल प्रधानाध्यापिका श्रीमती शशिकला की अध्यक्षता में किया गया। उन्होने सम्बन्धित विषय पर जानकारी देते हुये कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण कोविड -19 से सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने . मास्क का प्रयोग एवं नियमित अन्तराल पर सेनेटाईजर अथवा साबुन से हाथ धोने इत्यादि हेतु प्रेरित किया गया । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री साफ – सफाई आदि पर विशेष ध्यान दें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शिविर में सहभागिता कर रहे श्री दिनेश कुमार ने कोविड-19 की जानकारी देने के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विशेषताओ के बारे में भी जानकारी दी। उन्होने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्राधिकरण समाज के दबे कुचले, असहाय तथा गरीब व जरूरतमन्द लोगों निःशुल्क विधिक सहायता दिलाने का काम करता है साथ उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना के बारे में भी बताया। क्षेत्रीय लेखपाल श्री सुरेन्द्र कुमार गौतम व श्री सुभाष ने कोविड-19 सुरक्षा हेतु टीकाकरण कराने हेतु लोगों को प्रेरित किया। प्राविधिक स्वयं सेवक श्री सिराज मोहम्मद, दीप चन्द्र व कमलेश ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा प्रबन्धक श्रीमती रुपाली द्विवेदी, ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार, सहायक अध्यापक रेनू, शिक्षा मित्र उषा, प्रिया सिंह, ममता व पी. एल. वी. लक्ष्मी देवी, सत्यभामा, तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related posts

Corona india Update : कोरोना का कम हुआ कहर, लगातार तीसरे दिन 50 हजार से कम आए नए मामले, 24 घंटे में 817 की मौत

Padmavat Media

देवरानी के साथ गैंगरेप, जेठानी को बेचा, जानिए पतियों से परेशान महिलाओं ने कैसे भोगा नरक

Padmavat Media

प्राथमिक विद्यालय कोइलरा में कपड़े सुखते मिले

Padmavat Media
error: Content is protected !!