Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जोधपुर: JNVU प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज, छात्रसंघ अध्यक्ष हिरासत में

Reported By : Padmavat Media
Published : August 5, 2021 6:03 AM IST
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच कोरोना काल की फीस वापसी को लेकर चल रहा है विवाद, प्रदर्शन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज.

जोधपुर. शहर में ‌स्थित जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्र व यूनिवर्सिटी प्रशासन के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. कुलपति कार्यालय के बाहर बुधवार को छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी के साथ अन्य संगठनों के छात्र फीस वापसी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्र संघ अध्यक्ष को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में कुछ दिन पहले छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी के साथ सैकड़ों छात्रों ने कोरोना काल में वसूली गई फीस को वापस करने की बात पर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन छात्रों को निलंबित कर दिया था. निलंबन कार्रवाई के विरोध में बुधवार को सभी छात्र संगठन मिलकर कुलपति कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी के साथ सैकड़ों छात्रों ने कुलपति कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी कुलपति कार्यालय के बाहर तैनात किया गया था.

कलेक्ट्रेट पर हुए आमने सामने
कुलपती कार्यालय पर करीब तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन करने के बाद छात्र दोपहर में कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. यहां पर पुलिस ने छात्रों का प्रदर्शन उग्र होता देख उन्हें रोका. जब स्थिति बिगड़ती दिखी तो पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर उन्हें तितर बितर करने की कोशिश की. लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी को हिरासत में ले लिया है. इससे पहले छात्र संघ अध्यक्ष ने पुलिस व जेएनवीयू प्रसासन पर गंभीर आरोप लगाए थे.

क्यों बढ़ा मामला
दरअसल फीस लौटाने को लेकर विरोध कर रहे छात्रों की बात को न सुन प्रशासन ने तीन छात्रों को निलंबित कर दिया. निलंबित हुए छात्रों में छात्रसंघ अध्यक्ष भी थे. जिसके बाद छात्रों का गुस्सा बढ़ गया और बुधवार को सैकड़ाें छात्रों ने कुलपति कार्यालय का घेराव किया और बाद में कलेक्ट्रेट पर जाकर प्रदर्शन किया.

Related posts

12 घंटों में ऊंट चोरी की घटना का खुलासा

Vishnu lohar

गुजरात ड्रोन महोत्सव

Padmavat Media

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर झारखण्ड में एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम

Padmavat Media
error: Content is protected !!