Padmavat Media
ताजा खबर
खेलगुजरातटॉप न्यूज़देशमनोरंजनराज्य

टॉप चैंपियंस लीग (टीसीएल) (विमेंस विंटर कप 2021,सीजन 12) की मेजबानी विमेंस एरा और ऑरेंज वन ग्रुप ने की

Reported By : Padmavat Media
Published : December 20, 2021 8:56 PM IST
Updated : December 20, 2021 8:57 PM IST

अहमदाबाद/ जयकुमार संत संवाददाता :  घर हो, ऑफिस हो, खेल हो या कोई भी उद्योग, महिलाओं ने हर क्षेत्र में तरक्की की है।

टूर्नामेंट का आयोजन निमिषा शाह और अनंग मिस्त्री द्वारा (गैर-पेशेवर) महिलाओं के लिए किया जाता है, जिसका उद्देश्य उन महिलाओं को कुछ समय देना है जो अपना कीमती समय परिवार या दूसरों को अपने पसंदीदा खेल के लिए समर्पित कर रही हैं।

इस बार टीसीएल टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण *रोटेटिंग ट्रॉफी* होगी, जिसे टूर्नामेंट के 17वें सीजन में पहली बार शामिल किया गया है, जहां अहमदाबाद और आसपास के क्षेत्रों की 200 से अधिक गृहिणियां, कामकाजी महिलाएं और अपना खुद का व्यवसाय चला रही हैं।

इस आयोजन के मुख्य समर्थक ‘हार्ट फाउंडेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट’, ‘क्लब बेबीलोन’ और ‘खिमजी रामदास’ हैं ।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए निमिषा शाह पिछले 12 वर्षों से अहमदाबाद में इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रही हैं ।

टीसीएल मैच के उद्घाटन और समापन समारोह को बढ़ावा देने के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में, हार्ट फाउंडेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डॉ। नितिन सुमंत शाह, क्लब बेबीलोन के माननीय श्री अशोक ठक्कर, अखिल भारतीय महिला क्रिकेट संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती धारी शुक्ला उपस्थित रहें।

टीसीएल कोर कमेटी के सदस्य अमीश शाह, हेमल शाह, मित्तल शाह, ध्रुवीश शाह, वत्सल शाह लगातार बारह वर्षों से इस टूर्नामेंट में समान रूप से शामिल हैं।

टीम ने अपने परिवारों के साथ-साथ नागरिकों के साथ लाइव मैच का आनंद लिया।

Related posts

गुजरात: थोमस कूक इंडिया को गुजरात के अहमदाबाद से ट्रावेल्स की ज्यादा अपेक्षा

Padmavat Media

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मावली ने हासिल किया लक्ष्य सर्टिफिकेशन में जिले में पहला गौरव

पदमावत मीडिया 11वें वर्ष में प्रवेश : आपका भरोसा ही हमारी ताकत है

Padmavat Media
error: Content is protected !!