Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

डूंगरपुर जिला के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र की घटना नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना मैं इकलौता बेटा की मृत्यु ट्रक चालक देवीलाल मीणा

डूंगरपुर जिला के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र की घटना नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना मैं इकलौता बेटा की मृत्यु ट्रक चालक देवीलाल मीणा

सरसिया ग्राम पंचायत के ट्रक चालक देवीलाल पिता बालुरामजी निवासी सरसिया काड फला इकलौता बेटा की मौत होने पर गांव में मातम छा: गया गांव के सभी ग्राम वासियों रिश्तेदार देवी लाल के मौत होने पर सभी लोगों की रो-रो कर बुरे हाल हो गए 3 लड़के एक लड़की को छोड़ कर चले गए देवीलाल मीणा !! घटना सुनकर देवीलाल की बड़ी बेटी व पत्नी बेहोश हो गए रिश्तेदार सुबह से देवीलाल के घर पर बड़ी संख्या में ग्राम वासी जमा हो गई बुधवार शाम को उदयपुर मादड़ी से पाउडर भरकर बड़ौदा निरमा कंपनी में खाली करने जा रहा था उदयपुर उदयपुर से शाम 4:00 बजे दिनांक 13.7.2022 को रवाना होकर 7:30 बजे शाम को बिछीवाड़ा पहुंचा उत्तर प्रदेश की ट्रेलर गाड़ी के ड्राइवर की लापरवाही से दुर्घटना होने पर 1033 की मदद से डूंगरपुर जिला बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र मैं घटना होने के बाद खेरवाड़ा प्राथमिक उपचार करने के बाद शरीर पर गंभीर चोट आने से उदयपुर रेफर किया गया रात्रि 11:00 बजे राजकीय महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर पहुंचाया गया , वह जाने के बाद इलाज होते- होते दम तोड़ दिया गया बाद में शव को मोर्चरी में रखवाया गया गुरुवार सुबह परिजन व रिश्तेदार उदयपुर जिला मोर्चरी में पहुंच गए पूरा दिन बैठने के बाद शाम 4:00 बजे पोस्टमार्टम किया गया वह शव परिजनों को सौंपा व अंतिम संस्कार किया गया

Related posts

गंगा की धारा ने बदला अपना रुख अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Padmavat Media

गूगल मैपिंग व जिप नेट से लापता लड़कियाें को ढूंढा, नौकरी की तलाश में पहुंच गई थीं अमृतसर

Padmavat Media

80 राजीविका महिला समूह को दिलाई मतदान की शपथ

error: Content is protected !!