Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़पदमावत मीडिया चैनलराजस्थान

डॉ. राजेश सोलंकी हुए जीव दया सेवा सम्मान पत्र से सम्मानित

डॉ. राजेश सोलंकी हुए जीव दया सेवा सम्मान पत्र से सम्मानित

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिला से डॉक्टर का कर्तव्य निभा रहे डॉक्टर राजेश सोलंकी को पदमावत मीडिया की ओर से जीव दया सेवा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पत्र पदमावत मीडिया के प्रधान सम्पादक पवन जैन पदमावत एक दिवसीय जोधपुर प्रवास के दौरान के समय डॉ. राजेश सोलंकी को सम्मान पत्र प्रदान किया। साथ ही उपरना व शाॅल ओढ़ाकर स्वागत सत्कार भी किया गया। पवन जैन पदमावत ने बताया की डाॅ. राजेश सोलंकी बहुविषयक राष्ट्रीय सम्मेलन में भी हिस्सा ले चुके हैं। कोरोना काल में डॉक्टर सोलंकी ने अपनी परवाह किए बिना दिन रात लगातार सेवाएं देते हुए एक मिशाल पेश की‌। साथ ही समाज सेवा के माध्यम से डाॅ. सोलंकी अब तक कई प्रकार से जीव दया के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

Related posts

बीरामी स्थित भूवाल गौशाला में रमेश छाजेड़ रामसर हुए सम्मानित 

सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर के लिए रवाना हुए 108 तीर्थयात्री

नाइजीरियाई गैंग को अकाउंट किराए पर देने वाली महिला गिरफ्तार

Padmavat Media
error: Content is protected !!