Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तखत सिंह सोलंकी बने गौ रक्षा हिन्दू दल के जिला महासचिव

तखत सिंह सोलंकी बने गौ रक्षा हिन्दू दल के जिला महासचिव

उदयपुर/गौ रक्षा हिन्दू दल के जिला महासचिव उदयपुर तखत सिंह सोलंकी नियुक्त किया जा रहा हैं ।। गौ रक्षा हिन्दू दल के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय श्री मान वेद नागर साहब के आदेशानुसार संगठन का विस्तार हो रहा हैं उसी क्रम गौ रक्षा हिन्दू दल प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत द्वारा प्रत्येक तहसील स्तर तक विस्तार हो रहा हैं आज उसी प्रकार उदयपुर मे मेवाड़ मे सोभाग्य हैं ।। माननीय तखत सिंह सोलंकी को जिला महासचिव पदभार पर। मनोनीत किया जा रहा ताकि गौमाता कि सेवा सुरक्षा। व्यवस्था सहित समस्त हिदुत्व ऐकता के साथ सनातन धर्म संस्कृति का रक्षा व्यवस्था सहित रक्षण व्यवस्था हो हर जगह गौ रक्षक हो धर्म रक्षक हैं ।। गौहित मे गौशालाओं का सहयोग हो उसी विस्तार हो रहा हैं समस्त राजस्थान मे विस्तार हो रहा हैं ।।। मे हर तहसील तक संगठन पहुंचे आशा उम्मीद हैं आप गौहित मे सेवा व्यवस्था मे रक्षा सेवा सुरक्षा चिकित्सा हम सबको मिलकर गौ माता की आवाज उठाना है।। आपको जिला महासचिव पदभार पर उदयपुर में मनोनीत किया जाता है।। समस्त जिले में कार्यकारिणी की सुंदर सेवा व्यवस्था का विस्तार हो ऐसी आशा उम्मीद के साथ आपको नवीन पदभार पर मनोनीत किया जाता हैं पर हार्दिक हार्दिक बधाई बहुत बधाई, जिला महासचिव बनने पर सोलंकी को बधाई देने वालो का तांता लग गया, सोलंकी ने महासचिव बनाए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष मय टीम का आभार व्यक्त करते हुवे बताया कि मुझे जो दायित्व दिया है उसका पूर्ण जिम्मेदारी के साथ गौ माता की ओर सनातन धर्म संस्कृति के लिए पूर्ण रुप से निर्वहन करूंगा,

Related posts

उदयपुर को वेटलैंड सिटी व मेनार को रामसर साइट नामित कराने रोडमैप तैयार जल्द सरकार को भेजे जाएंगे प्रस्ताव; परामर्शदात्री कार्यशाला

Padmavat Media

युगल मुनि का सलूम्बर में हुआ मंगल प्रवेश

Padmavat Media

धर्म जीवन के प्रत्येक पल, प्रत्येक व्यवहार में होना चाहिए – साध्वी डॉ.बिंदुप्रभा

error: Content is protected !!