Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

पंचायत समिति सराड़ा के सभागार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का खंड स्तरीय विश्व जनसंख्या दिवस समारोह आयोजित किया

Reported By : Padmavat Media
Published : July 22, 2022 7:00 PM IST

पंचायत समिति सराड़ा के सभागार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का खंड स्तरीय विश्व जनसंख्या दिवस समारोह आयोजित किया

जिसकी अध्यक्षता डॉ श्रीमती रागिनी अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण उदयपुर ,ने की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती बसंती देवी मीणा, प्रधान पंचायत समिति सराडा थी , कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधियों में सराड़ा उपसरपंच श्री नावेद मिर्चा , युथ अध्यक्ष हरीश सोनी, ब्लॉक सचिव नाथू लाल पटेल एवं चिकित्सा विभाग की तरफ से खंड सराडा के समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी समस्त एलएचवी समस्त एनएम ,समस्त कंप्यूटर ऑपरेटर ,आशा सहयोगिनी उपस्थित थी।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सराडा डॉ सुरेश मंडावरिया ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष 11 जुलाई को आयोजित किया जाता है परंतु सराडा ब्लॉक का परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजस्थान में द्वितीय स्थान रहने के कारण 11 जुलाई 2022 को राज्य स्तर सराड़ा पंचायत समिति प्रधान श्रीमती बसंती देवी मीणा एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सराड़ा डॉ० सुरेश मंडावरिया को 11 जुलाई 2022 को जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था जिसके कारण ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम नहीं किया गया था और वह कार्यक्रम आज आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में ब्लॉक सराडा के परिवार कल्याण कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

Related posts

सदियों से सशक्त रही हैं मेवाड़ की महिलाएं, गौरव भरा है मेवाड़ का इतिहास – निवृत्ति कुमारी मेवाड़

अपने जीवन को स्वर्णिम बनाने के लिए नशा मुक्त रहने का संकल्प लें युवा : राजपुरोहित 

Padmavat Media

स्वर लहरी ने गुरुवर के साथ मनाई गुरुपूर्णिमा, सावन संगीत में सीखी तिलक कामोद राग

Padmavat Media
error: Content is protected !!