Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़देशधर्म-संसारराजस्थानराज्य

पक्षियों की प्यास बुझाने के लिऐ आराधना सेवा ट्रस्ट की ओर से उदयपुर में सकाेरे वितरित 29 अप्रैल को किया जाएगा

पक्षियों की प्यास बुझाने के लिऐ आराधना सेवा ट्रस्ट की ओर से उदयपुर में सकाेरे वितरित 29 अप्रैल को किया जाएगा

उदयपुर : आग बरसाती गर्मी और चिलचिलाती धूप में पक्षियों के मित्र के रूप से उदयपुर में आराधना सेवा ट्रस्ट अब आगे आई है। ट्रस्ट ने पक्षी मित्र बनते हुए गर्मी के दिनों में पक्षियों के लिए दाना और पानी की व्यवस्था के लिए 29 अप्रैल 2022 को सकोरे वितरण का कार्य किया जाएगा। यह कार्य उदयपुर के सेक्टर 5 में आराधना सेवा ट्रस्ट के नेतृत्व में किया जाएगा। आराधना सेवा ट्रस्ट की ओर से लगभग 100 सकोरे वितरित किए जाएंगे। आराधना सेवा ट्रस्ट की संस्थापिका रानी शर्मा ने बताया कि पानी की प्यास से सूखते हुए कंठ यह सब इस मौसम का सबसे बड़ा कठोर समय रहता है, जब प्राणी मात्र छाया और पानी की तलाश में जद्दोजहद करता है। खासकर अबोध प्राणी, पक्षी पानी की तलाश में अपना आसरा ढूंढते रहते हैं, उन्हीं की तकलीफ को समझते हुए आराधना सेवा ट्रस्ट द्वारा सकोरे वितरित किए जा रहे हैं. पत्रकार पवन जैन पदमावत ने कहा कि पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध कराना, उनके संसाधन जुटाना यह सर्वोत्तम पुण्य का कार्य है। हमारे शास्त्रों में और संस्कृति में इसका गहरा वर्णन है। पक्षियों के प्रति उनके जीवन को बचाने के प्रति हम सब का कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने पक्षी मित्र अभियान का भी जिक्र किया जिसके माध्यम से लोग जागरूक होकर सकोरे वितरण का कार्य करेंगे। आराधना सेवा ट्रस्ट को कई साथियों द्वारा सहयोग भी मिल रहा है।

Related posts

दीपाली बारेगामा को बी.एन विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि

मैथूडी विद्यालय में रिक्त पदों को भरने की मांग, अन्यथा तालाबंदी की चेतावनी।

Padmavat Media

तुलजा एस्टेट ने मातृश्री स्व.कुमुदबेन कनुभाई व्यास की पहली पुण्यतिथि पर श्रीमद्भागवत कथा परायण का आयोजन किया ।

Padmavat Media
error: Content is protected !!