Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

पर्यावरण को बचाने प्लास्टिक थैलियों का उपयोग न करें-कलासुआ 

Reported By : Padmavat Media
Published : July 4, 2022 3:00 PM IST

  • एमएमबी ग्रुप ने किया 500 कपड़ो की थैलियों का निःशुल्क वितरण 

डूँगरपुर  एमएमबी ग्रुप डूंगरपुर की ओर से कौमी एकता के प्रतिक हजरत किबला मस्तान शाह बाबा की याद मे प्लास्टिक मुक्त डूंगरपुर के लिए तहसील चौराहे पर 500 कपड़ो की थैलियों का निःशुल्क वितरण किया गया।कार्यक्रम में नगर परिषद डूंगरपुर सभापति अमृत कलासुआ, समाज सेवी गुरूप्रसाद पटेल,उप सभापति सुदर्शन जैन, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य महेश पुकार, समाज सेवी रोशन दोषी,चेम्बर महामंत्री प्रभुलाल पटेल, ट्राफिक पुलिस इंचार्ज रमेश पाटीदार, जगदीश वैष्णव ,अजीत नागदा,आसीफ मुल्तानी व ग्रुप सदर नूर मोहम्मद मकरानी के सानिध्य मे आयोजित किया गया।कार्यक्रम के प्रारम्भ मे सभी अथितियो का स्वागत माल्यार्पण द्वारा किया गया।इस अवसर पर सभापति कलासुआ ने ग्रुप द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि ग्रुप बिना किसी जातिगत भेदभाव के सभी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है और आज जो कपड़े कि थैलियो का वितरण किया है वो काफी सराहनीय कदम है जिससे डूंगरपुर के लोगो मे जागरूकता आये और वो प्लास्टिक बैग उपयोग नही करे। डॉ महेश पुकार ने कहा कि प्लास्टिक एक ऐसी चीज है जो बरसों-बरस नष्ट नही होती है और पर्यावरण के लिए हानिकारक है और इससे पशुधन भी अकाल मौत मरते है आज ग्रुप ने जो आमजन को जागरूक करने के कपड़े कि थैलियो का वितरण किया है वो बेमिसाल है और ग्रुप हमेशा जरूरतमंदो कि मदद मे आगे रहता है।रोशन दोशी ने कहा कि ग्रुप लगातार जनहित के कार्य कर रहा है वो सभी के लिए प्रेरणा दायक है।चेम्बर महामंत्री ने कहा कि ग्रुप लगातार लोगो को जागरूक करने के लिए हर प्रोग्राम मे कपड़े कि थैलियो का वितरण कर रहा है जो काफी सराहनीय प्रयास है।कार्यक्रम मे तहसील चौराहे पर सभी कपड़े कि थैलियो का वितरण कर प्लास्टिक बैग उपयोग नही लाने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर अब्दुल हाफिज मकरानी,फजले हुसैन, असलम मुल्तानी, इमरान आदि कई लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन हाजी ईशाक मकरानी ने किया। आसिफ मुल्तानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related posts

तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के प्रधानमंत्री के फैसले पर क्या कहना है आपका, पदमावत मीडिया पर दें अपनी राय

Padmavat Media

छत्रर सिंह खारिया बने गौ रक्षा हिन्दू दल के जोधपुर जिला उपाध्यक्ष

राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

Padmavat Media
error: Content is protected !!