299
मुंबई: युवा पत्रकार पवन जैन पदमावत को इण्डियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स द्वारा “इण्डियन एक्सीलेन्सी अवार्ड” से नवाज़ा गया। पदमावत मीडिया के संस्थापक, पदमावत फाउंडेशन के संस्थापक, एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल अखबार के ब्यूरो हेड, भारतीय पत्रकार संघ से मुंबई जिला सचिव, एसपीएन रिपोर्ट न्यूज़ चैनल के ब्यूरो हेड, राजस्थान पुलिस मित्र के सदस्य पवन जैन पदमावत यूं तो भारत देशवासियों के लिए कतई अपरिचित नहीं है। लेकिन पवन जैन पदमावत का एक ऐसा मानवीय चेहरा भी है जो सबके लिए किसी भी प्रकार के भेदभाव से कार्य करते है। एक ऐसा चेहरा प्रस्तुत करते हैं। पत्रकार पवन जैन पदमावत यूं तो भारत के जन-जन के लाडले जुझारू ऊर्जावान के नाम से जाने माने है। छोटी सी उम्र में महाराष्ट्र एवं राजस्थान सहित हर राज्य में इन्होंने अपनी सेवा देकर एक कीर्तिमान बनाया है। इन्होंने हर कार्य पूरी निष्ठा से कार्य किए हैं। पत्रकार पवन जैन पदमावत को यह अवार्ड सामाजिक सेवा कार्यों के लिए दिया गया। पवन जैन पदमावत ने सम्पूर्ण कोरोना काल में महाराष्ट्र एवं राजस्थान सहित अन्य राज्यों में लोगों कि तन मन धन से निःस्वार्थ सेवा प्रदान की इसी के साथ कोरोना योध्दाओं को पदमावत मीडिया की ओर से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्य को देखते हुए इण्डियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स के फ़ाउण्डर एडिटर डॉ.विवेकानन्द बाबू के. द्वारा एवं सुप्रीम कोर्ट हैदराबाद के वकील डॉ.जीवीएनआरएसएसएस वारा प्रसाद की अनुशंसा से प्रदान किया गया कोरोना काल के कारण यह अवार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से पवन जैन पदमावत को प्राप्त हुआ। मैडल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से पवन जैन पदमावत को सम्मानित किया गया। पदमावत को कई बड़ी हस्तियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। संपूर्ण जानकारी: विलास कांतिलाल जैन ने दी है।