Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़देशपदमावत मीडिया चैनलमहाराष्ट्रराज्य

पवन जैन पदमावत को “जिम्मेदार नागरिक अवार्ड” से नवाज़ा गया हैं।

पवन जैन पदमावत को “जिम्मेदार नागरिक अवार्ड” से नवाज़ा गया हैं।

मुंबई: युवा पत्रकार पवन जैन पदमावत को इण्डियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स द्वारा “जिम्मेदार नागरिक अवार्ड” से नवाज़ा गया। पदमावत मीडिया के संस्थापक, पदमावत फाउंडेशन के संस्थापक, दैनिक नमस्कार नेशन समाचार पत्र के रिपोर्टर, दैनिक मेवाड़ मिरर समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ, एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल अखबार के ब्यूरो हेड, भारतीय पत्रकार संघ से मुंबई जिला सचिव, एसपीएन रिपोर्ट न्यूज़ चैनल के ब्यूरो हेड, राजस्थान पुलिस मित्र के सदस्य पवन जैन पदमावत यूं तो भारत देशवासियों के लिए कतई अपरिचित नहीं है। लेकिन पवन जैन पदमावत का एक ऐसा मानवीय चेहरा भी है जो सबके लिए किसी भी प्रकार के भेदभाव से कार्य करते है। एक ऐसा चेहरा प्रस्तुत करते हैं। पत्रकार पवन जैन पदमावत यूं तो भारत के जन-जन के लाडले जुझारू ऊर्जावान के नाम से जाने माने है। छोटी सी उम्र में महाराष्ट्र एवं राजस्थान सहित हर राज्य में इन्होंने अपनी सेवा देकर एक कीर्तिमान बनाया है। इन्होंने हर कार्य पूरी निष्ठा से कार्य किए हैं। इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने बताया की “जिम्मेदार नागरिक अवार्ड” का यह प्रमाण पत्र पत्रकार पवन जैन पदमावत को गर्व से प्रदान किया जाता है। पत्रकार पवन जैन पदमावत को यह अवार्ड से विशेष सम्मान और प्रशंसा से अवगत कराया है, जो इस कोविड-19 महामारी के दौरान मास्क पहनकर जिम्मेदार होकर भारत की रक्षा के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता रखते हैं। इण्डियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स के फ़ाउण्डर एडिटर डॉ.विवेकानन्द बाबू के. द्वारा एवं सुप्रीम कोर्ट हैदराबाद के वकील डॉ.जीवीएनआरएसएसएस वारा प्रसाद की अनुशंसा से प्रदान किया गया यह अवार्ड ई-मेल के माध्यम से पवन जैन पदमावत को प्राप्त हुआ हैं। प्रशस्ति पत्र से पवन जैन पदमावत को सम्मानित किया गया। पदमावत को कई बड़ी हस्तियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Related posts

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी की महिला सेल जिला अध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर ने गौ माता को हरा चारा खिलाय

Padmavat Media

क्षत्रिय घांची समाज द्वारा उप खंड अधिकारी को दिया ज्ञापन 

Padmavat Media

काफिला रोक किसानों से संवाद करने खेत में पहुंचे जनता सेना सरंक्षक, किसान बोले धीर है, गंभीर है, यही तो ‘रणधीर’ है……..

error: Content is protected !!