Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

पुलिस की टीम पर आंखों में मिर्च फेंककर आरोपी को छुड़ाया, एसआई का सिर फोड़ा

पुलिस की टीम पर आंखों में मिर्च फेंककर आरोपी को छुड़ाया, एसआई का सिर फोड़ा

जयपुर : राजस्थान पुलिस पर एक बार फिर हमला किया गया है. कोटा संभाग के बूंदी जिले में कुछ बदमाशों ने पुलिस की आंखों में धूल नहीं बल्कि मिर्ची झौंककर उनको जमकर पीटा. उसके बाद पुलिस हिरासत से अपने साथी को छुड़ा ले गए. हमले में एक सहायक पुलिस उप निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया और दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं. वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

जानकारी के अनुसार मामला बूंदी जिले के देई थाना इलाके से जुड़ा है. देई थाना पुलिस एक मामले की जांच के लिए शनिवार रात को जगमुन्दा गांव में गई थी. वहां पूछताछ के बाद आरोपी को पकड़कर थाने ला रही थी. इसी दौरान आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया. इससे पुलिसकर्मी तिलामिला उठे. पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते उससे पहले ही आरोपी के परिजनों ने उसको उनसे छुड़ा लिया. आरोपी ने छूटते ही परिजनों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर सरियों से जानलेवा हमला कर दिया.

पुलिस टीम ने भागकर बचाई अपनी जान

हमले में एक एएसआई गंभीर घायल हो गया ओर दो पुलिसकर्मियों को भी चोंटें आईं. हालात को भांपकर पुलिस टीम ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने देई अस्पताल पहुंचकर उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी. बाद में वहां पुलिस टीम को प्राथमिक उपचार दिया गया. पुलिस टीम की रिपोर्ट पर देई थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया है.

पिछले दिनों अलवर में पुलिसकर्मी का पीटा था

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कई बार राजस्थान पुलिस बदमाशों का शिकार हो चुकी है. गत दिनों अलवर जिले में भी पुलिस पर हमला कर दिया गया था. वहां भी बहरोड़ इलाके में रेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर उसके परिजनों ने हमला कर दिया था. आरोपी के परिजन उसे पुलिस के हवाले करने की बजाय उनसे उलझ गए थे और पुलिस कांस्टेबल पर हमला कर दिया था.

Related posts

डेगाना विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित,

सफाई कंपनी BVG से कमीशनखोरी में सौम्या के पति राजाराम को ACB ने किया गिरफ्तार, RSS के क्षेत्रीय प्रचारक रहे निंबाराम को भी बनाया आरोपी

Padmavat Media

सड़क सुरक्षा अभियान के दूसरे दिन भी हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए समझाइश

Padmavat Media
error: Content is protected !!