पुलिस थाना सराडा के अनिल कुमार बिश्नोई, पुलिस निरीक्षक ने पदमावत मीडिया न्यूज़ चैनल का प्रतीक चिन्ह का भव्य शुभारंभ किया।
पदमावत मीडिया न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक पवन जैन पदमावत के निर्देशानुसार पर सराडा के समाज सेवक मदनलाल जैन, पदमावत मीडिया की सलुम्बर संवाददाता माया शर्मा, अध्यापक अशोक शर्मा, समाज सेवक दलीचंद कलाल ने सराडा में पुलिस थाना सराडा के पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार बिश्नोई के द्वारा रविवार को पदमावत मीडिया न्यूज़ चैनल का प्रतीक चिन्ह के पोस्टर का विमोचन किया। पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार बिश्नोई ने बताया पदमावत मीडिया न्यूज़ चैनल एक ऐसा न्यूज़ चैनल है जो खबरों के साथ समाज सेवा के लिए भी हमेशा तत्पर रहता है। साथ ही सराडा के समाजसेवक मदनलाल जैन ने बताया पदमावत मीडिया न्यूज़ चैनल एक ऐसा न्यूज़ चैनल है जो संपूर्ण भारत देश में न्यूज़ के साथ समाज सेवा भी करता है और किसी भी शिकायत को लेकर पदमावत मीडिया सदैव तत्पर रहता है वह हर शिकायत का समाधान पदमावत मीडिया के पास सदैव रहता है।
पुलिस थाना सराडा के अनिल कुमार बिश्नोई, पुलिस निरीक्षक ने पदमावत मीडिया न्यूज़ चैनल का प्रतीक चिन्ह का भव्य शुभारंभ किया।
Published : February 22, 2022 1:01 PM IST
Updated : February 22, 2022 1:04 PM IST