Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुलिस निरीक्षक मदन लाल खटीक को एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी ने दी विदाई

पुलिस निरीक्षक मदन लाल खटीक को एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी ने दी विदाई

प्रतापगढ़ : पुलिस थाना कोतवाली, प्रतापगढ़ में पुलिस निरीक्षक मदन लाल खटीक का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानांतरण विदाई समारोह का शुभारंभ एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी की प्रतापगढ़ जिला महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका सुरावत, महिला सेल जिला उपाध्यक्ष भावना सुरावत, ने स्थानांतरण पुलिस निरीक्षक मदन लाल खटीक को फूल माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी की प्रतापगढ़ जिला महिला सेल अध्यक्ष प्रियंका सुरावत ने कहा कि इनका कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा, जितने भी दिन पुलिस थाना कोतवाली, प्रतापगढ़ में सेवा दिए वह सराहनीय रहा। इनका व्यक्तित्व व कुशल व्यवहार हमेशा हमारे यादों में रहेगा। अपने कर्तव्यनिष्ठता एवं कर्तव्यपरायणता के लिए ये प्रतापगढ़ की जनता के अन्य पुलिस कर्मियों के लिए प्रेरणा स्रोत थे। सदैव समय का पालन करना, अनुशासित जीवन जीना और ड्यूटी पर पक्का रहना उनके जीवन का हिस्सा बन गया था।

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मीडिया सेल के पवन जैन पदमावत ने कहा कि श्री मदन लाल खटीक एक कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी कर्मी थे। इनके द्वारा अपने सहकर्मियों को पर्याप्त सम्मान दिया जाता था। अपने मिलनसार स्वभाव के कारण कर्मियों के बीच सदैव मित्रवत रहते थे। स्थानांतरण के पश्चात अब इनके अनुभव का लाभ जिला चित्तौड़गढ़ के जनता को भी प्राप्त होगा। इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी की प्रतापगढ़ जिला महिला सेल उपाध्यक्ष भावना सुरावत ने कहा स्थानांतरण के पश्चात आपकी कमी प्रतापगढ़ को सदैव खलेगी।

पुलिस निरीक्षक मदन लाल खटीक ने कहा मैं आप सबको हृदय से धन्यवाद देता हूं जो आप लोगों ने इस प्रकार विदाई समारोह कर मुझे सम्मानित करने का कार्य किया। मौके पर प्रियंका सुरावत, भावना सुरावत, तिलकेश सुरावत आदि पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Related posts

उदयपुर में कई जगह बिजली पोल और पेड़ गिरे, रातभर बिजली बंद रही, मौसम ठंडा हुआ

Padmavat Media

क्यों पंडिताइन होने की पहचान केवल एक पुरुष पुरोहित की पत्नी होने तक सीमित है?

Padmavat Media

वल्लभनगर सीट पर लगातार चौथी बार बदला टिकट, इस बार रालोपा से लौटे डाँगी को पकड़ाया कमल।

Padmavat Media
error: Content is protected !!