Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

पुष्टि मार्ग की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर में पुरषोत्म माह के चलते गो, तिलकायत पूत्र युवराज विशाल बावा साहब नाथद्वारा पधारे।

पुष्टि मार्ग की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर में पुरषोत्म माह के चलते गो, तिलकायत पूत्र युवराज विशाल बावा साहब नाथद्वारा पधारे।

अधीक मास मनोरथ मे लालन प्रभू (नवनीत प्रियाजी) श्रीजी में हो रहे है भव्य आलौकिक उत्सव मनोरथ के आयोजन

नाथद्वारा। वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर में श्रावण शुक्लपक्ष, में अधीक मास होने से पुष्टि मार्ग की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर में वल्लभ कुल मर्यादा परम्परा अनुसार पूरे माह प्रति दिन तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार व विशाल बावा साहब के दिशा निर्देश मे भव्य मनोरथ का आलौकिक उत्सव मनोरथ का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते अधीक मास के प्रथम पखवाड़ा में, साहिबान की मण्डली, हरी घर के रथ की शोभा पलवकी मण्डली, बंगला, माखन चोरी, चांदी का बंगला, गंगा जमनी बंगला, इलायची की मण्डली केसरी घटा, सोना का बंगला,। कमलकी मंडली, दान मागत कुंवर कन्हाई, पीली घटा, कांच का बंगला, फल फूल का बंगला के मनोरथ राजभोग में उत्सव मनाया जाता रहा है जिसके चलते ठाकुर जी के आज छप्पन भोग मनोरथ का आयोजन किया गया जिसमें तिलकायत महाराज युवराज विशाल बावा साहब के मुंबई से नाथद्वारा मन्दिर पधारकर ठाकुरजी के छप्पन भोग मनोरथ सिद्ध कर लाड़ लड़ाए गए साथ ही अधीक मास के चलते प्रतिदिन साय हिंडोलना मनोरथ केसर फूल बिन राधा रानी, या। गोकुल के चोहते, गंगोर, साज का हिंडोल्ना, लाल महल, गिरी कंद्रारा, पुष्पवितान, गायन सो ब्रज छायो, माई फूल को हिंडोरो बज्यो, सोना को हिंडोरा, ब्रज कमल, अरी तुम कोन हो होरी बन मे फुलवा बिनन हारी, चवरि,, ये बड़ भागी मोर देखो माई, सहित रास मे नाचट लाल बिहारी जैसे भव्य आलौकिक स्वरूपों मनोरथ का आयोजन ठाकुरजी के मन्दिर में हो रहे हैं जिसका दर्शन लाभ हजारों की तादात में वैष्णव जन सहित स्थानीय लोगों सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से उमड़ रही है श्रद्धालुओ की भीड़ जिनको मंदिर सेवा वालो द्वारा मंदिर मंडल कर्मचारियों के सहयोग से सहज रूप से खेवा पद्धिति से दर्शन लाभ दिलवाया जा रहा है। साथ ही पुरषोत्म मास के आने वाले इस पखवाड़े में तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार व विशाल बावा साहब के दिशा निर्देश मे भव्य मनोरथ का आयोजन किया जाएगा जिसके चलते प्रतिदिन राज भोग व साय कालीन हिंदोलना मे बंगला मण्डली, च व री घटा, नंदमहोत्शव, चिर हरण, दीप दान। हटरी जैसे भव्य आलौकिक मनोरथ के दर्शन होगे साथ ही ब्रजवासी सेवा वाले कृष्ण कांत (ग्वाल जी) ने बताया कि तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार व विशाल बावा साहब के दिशा निर्देश मे नाथुवास स्थित ठाकुरजी की गोऊ शाला में प्राचीन छत्ररी का जीर्णो द्वार कर नई भव्य छथ्री का निर्माण कराया गया है जिसमें तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार व विशाल बावा साहब के दिशा निर्देश मे नवनीत प्रियाजी गौशाला मे पधारेगे जिसके चलते गौ शाला में भव्य त्यारिया की जारही है, साथ ही गौ शाला के हेड ग्वाल विजय गुर्जर ने बताया कि इस भव्य आलौकिक उत्सव मनोरथ का आयोजन विशाल बावा साहब के दिशा निर्देश मे कार्य किया जा रहा जिसमें हजारों लोगों वैष्णव जन के लिए दर्शन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी उसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है,। इस अवसर पर विशाल बावा साहब के मुंबई से नाथद्वारा पधारने पर मोती महल में अधिकारी सुधाकर शास्त्री,, सहायक अधिकारी अनिल कुमार, नीली सचिव लीला धर पुरोहित, कमंडिग ऑफिसर किशन सिंह खवास कमल सनाढय, देवांस साचीहर सहित कई सेवा वालो ने विशाल बावा साहब गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।

Related posts

ईन्टालीखेडा मे अंत्योदय फाउंडेशन ने 50 बुजुर्गो हेतु स्टील की वाकिंग स्टीक्स की भेट 

Padmavat Media

अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस कल करेगी विधानसभा स्तरीय सत्याग्रह आंदोलन

Padmavat Media

वरिष्ठ नागरिकों के लिये रोडवेज बसों में रियायती यात्रा के लिए सलूम्बर पंचायत समिति में आयोजित हुआ शिविर 276 वरिष्ठ नागरिकों के बनाए रियायती पास सलूम्बर ।

Padmavat Media
error: Content is protected !!