खेरवाड़ा l शेर सिंह चौहान के राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आगमन पर संगठन के खेरवाड़ा नयागाँव ब्लॉक के अध्यक्ष तथा शिक्षकों ने मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया । चौहान ने कहा की कर्मचारियों की हर समस्या पर संगठन साथ खड़ा है l आप सेवा की भावना के साथ संगठन से जुड़ों क्योंकि इस संघ की स्थापना कर्मचारी वर्ग के हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से ही की गई थी l उन्होंने टीएसपी से नॉन टीएसपी , डार्क जॉन से सामान्य जॉन में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए राज्य स्तरीय अभियान चलाने की बात की l इस दौरान पंचायतीराज शिक्षक संघ राजस्थान की उपाध्यक्ष करुणा मीणा , उदयपुर जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह शक्तावत ,सतीश जैन रूपलाल मीणा , अरविन्द मीणा , सुरेश कलाल , मुकेश कुमार मीणा तथा नयागाँव , खेरवाड़ा ब्लॉक के कई शिक्षक मौजूद रहे।
प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार खेरवाड़ा पहुंचे शेर सिंह चौहान का भव्य स्वागत
Published : April 1, 2023 8:29 PM IST