Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बलीचा सरपंच का चुनाव स्थगित, आज होने थे चुनाव

बलीचा सरपंच का चुनाव स्थगित


मतदाता सूची में 312 मतदाता खेड़ा घाटी पंचायत के जुड़ने के कारण चुनाव हुए रद्द

खेरवाड़ा /सतवीर सिंह पहाड़ा,उपखंड क्षेत्र के बलीचा ग्राम पंचायत के सरपंच पद हेतु कल 28 सितंबर को होने वाले चुनाव मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी के कारण स्थगित कर दिए गए हैं बलीचा पंचायत की मतदाता सूची में समीपवर्ती खेड़ा घाटी पंचायत के वार्ड संख्या पांच में क्रम संख्या 82 से 199 तक के कुल 117 मतदाता तथा वार्ड नंबर 6 क्रमांक एक से 195 तक के 195 मतदाताओं के नाम जुड़ गए तथा बलीचा पंचायत के मतदाताओं के नाम हट गए इस वजह से इस सूची में वार्ड नंबर 6 क्रमांक 59 पर मतदाता कमला पत्नी नाथू सिंह जो वर्तमान समय में खेड़ा घाटी पंचायत में वार्ड पंच है उसका नाम भी बलीचा पंचायत की सूची में आ गया मतंदाता सूची मै गडबडी की जानकारी जनप्रतिनिधियो ने उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी से मिलकर मतदाता सूची में त्रुटि की जानकारी दी जिस पर सीरवी ने बताया कि मतदाता सूची में हुई त्रुटि के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं तथा प्रकरण की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर उदयपुर को भी प्रेषित कर दी गई है उम्मीदवार हुए निरा उपचुनाव के लिए पिछले 7 दिनों से चुनाव प्रत्याशी रहे उम्मीदवार जो चुनाव में जुटे हुए थे चुनाव स्थगित करने की जानकारी मिलने पर वह उनके समर्थक निराश हो गए तथा अब नई तिथि की इंतजार कर रहे हैं उल्लेखनीय है कि बलीचा सरपंच के निधन के कारण इस क्षेत्र में चुनाव हो रहे थे

Related posts

गुजराती सेवा समाज द्वारा शीतल छाछ वितरण 

Padmavat Media

विधायक रोज कर रही है प्रचार, वास्तविकता में नहीं लग रहा शिविर……..

अमृत कटारा, युवा सामाजिक कार्यकर्ता की तरफ से समस्त देशवासियों को धनतेरस व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Padmavat Media
error: Content is protected !!