Padmavat Media
ताजा खबर
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

बाढ़ पीड़ित लोगों को शासन से मानक के अनुरूप आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जायेगी:-अविनाश

Reported By : Padmavat Media
Published : October 26, 2021 7:15 PM IST

हरदोई जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मा0 विधायक बिलग्राम-मल्लावां आशीष कुमार सिंह आशू के साथ तहसील बिलग्राम क्षेत्र बाढ़ प्रभावित ग्राम छिबरामऊ, चिरन्जूपुरवा, मक्कूपुरवा, कटरी, कटरी परसोला, कटरी बिछोईयां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मा0 विधायक ने बाढ़ प्रभावित लोगों से वार्ता करते हुए हर सम्भव सहायता दिलाने का आश्वासन देते हुए उपस्थित उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को खाने-पीने की वस्तुओं के अलावा हर सम्भव सहायता पहुंचाई जाये और अधिक बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित ग्रामवासियों से कहा कि उन्हें राजस्व एवं पुलिस टीम के माध्यम से हर जरूरी चीजों को समय पर उपलब्ध कराया जायेगा और पीड़ित लोगों को शासन से मानक के अनुरूप आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार बिलग्राम को निर्देश दिये कि बाढ़ चौकियों पर 24 घन्टे लिए शिफ्टवार राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीम की डियुटी लगायें और स्वयं भी संभावित बाढ़ पर नजर रखें तथा बाढ़ प्रभावित लोगों का तत्काल सहायत उपलब्ध करायें। निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, शारदा नहर विभाग अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

4 ફેબ્રુવારીથી ગુજરાતભરના સિનેમાઘરોમાં આવશે ગુજરાતી ફિલ્મ “બ્લાઈન્ડ ડેટસ”

Padmavat Media

मंकी सफारी की मांग के लिए अपर नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

Padmavat Media

लाखों पाटीदारों की देवी माँ उमिया माताजी मंदिर का भव्य शिलान्यास महोत्सव

Padmavat Media
error: Content is protected !!