Padmavat Media
ताजा खबर
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

बिलग्राम मनवीर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी

Reported By : Padmavat Media
Published : October 26, 2021 7:22 PM IST

हरदोई दिनांक 26 अक्टूबर,2021 को मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा विकास खण्ड बिलग्राम का वार्षिक निरीक्षण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया गया तथा ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सचिवों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक की। बैठक में अनुपस्थित रहने पर धवल चन्द्र ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। इसके साथ ही कु0 अंकिता अग्निहोत्री, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत जलालपुर, षिव ओम बाजपेई ग्राम पंचायत सचिव,ढोढ़पुर एवं दुर्गापुर, दिव्यांषु वर्मा ग्राम पंचायत सचिव बेहटाबुजुर्ग, प्रवीण कुमार सचिव ग्राम पंचायत रणेना हबीबनगर,राजेष वर्मा ग्राम पंचायत सचिव कटरीबिलुइ्र्र,ज्ञानेष वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव छिबरामऊ, अभय सिंह,ग्राम पंचायत सचिव, रहुला, आक्रोष वर्मा ग्राम पंचायत सचिव बाण का मनरेगान्तर्गत 50 प्रतिषत से कम टाइमली पेमेन्ट होने के कारण टाइमली पेमेन्ट जनपद औसत के बराबर आने तक दिनांक 26-10-2021 एक दिन का वेतन तत्काल प्रभाव से बाधित कर दिया गया।
विकास खण्ड परिसर एवं कार्यालय का निरीक्षण करने पर कार्यालय की साफ-सफाई एवं योजनाओं की प्रगति खराब पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी,बिलग्राम मनवीर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी की गयी साथ ही रमेष चन्द्र षुक्ला,लेखाकार द्वारा ब्लाक स्तर पर बूथ निर्माण की धनराषि अनावष्यक रूप से रोके रखने तथा जी0एस0टी0 एवं इनकम टैक्स की की गयी कटौतियों की धनराषि संबंधित शासकीय हेड में जमा न करने पर दो दिन में निस्तारण कराकर अनुपालन अवगत कराने अन्यथा की स्थिति में निलम्बित किए जाने के निर्देष दिये गये।
स्थापना पटल पर सर्विस बुक एवं जी0पी0एफ0 पंजिकाओं का रख-रखाव सही न पाये जाने पर एक सप्ताह में पत्रावलियाॅं एव सेवा पुस्तिका/जी0पी0एफ0 पासबुक कम्पलीट करने अन्यथा की स्थिति में उन्हें विरूद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थित करने के निर्देष दिये गये।
निरीक्षण के समय मनवीर सिंह,खण्ड विकास अधिकारी,बिलग्राम, जितेन्द्र कुमार,सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपस्थित रहे।

Related posts

चंद्रवीर सिंह चौहान, जय इलेक्ट्रॉनिक झुथरी की तरफ से समस्त देशवासियों को धनतेरस व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Padmavat Media

गौ रक्षा हिंदू दल के डांगी बंबोरा मंडल उपाध्यक्ष अमरावत महामंत्री प्रजापत मंत्री नियुक्त।

Padmavat Media

बस्सी में आचार्य गिरनार सागर महाराज के सानिध्य में हुई चातुर्मास मंगल कलश स्थापना

Padmavat Media
error: Content is protected !!